हरिद्वार, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . परंपरागत क्लोजर के तहत दशहरा की मध्य रात्रि से दीपावली की मध्यरात्रि तक हरिद्वार में हर की पैड़ी लगभग जलविहीन रहेगी.
क्योंकि वार्षिक मेंटेनेंस के लिए से गंग नहर 18 दिन तक बंद रहेगी. इस दौरान Uttar Pradesh सिंचाई विभाग गंगनहर से सिल्ट हटाने सहित मेंटेनेंस के अन्य कार्य कराएगा.
Uttar Pradesh सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण ने बताया कि गुरुवार को दशहरे की मध्यरात्रि से गंगनहर बंद कर जाएगी और छोटी दीपावली की मध्यरात्रि को गंगनहर में पानी छोड़ा जाएगा. इस बाबत मुख्यालय से आदेश प्राप्त हो गए हैं. उन्होंने बताया कि वार्षिक मेंटेनेंस के लिए दशहरा से लेकर दीपावली तक के अंतराल में गंगनहर बंद रहती है. दीपावली की मध्यरात्रि को ही गंगनहर में जल छोड़ा जाता है.
सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण ने बताया कि इस दौरान हरकी पैड़ी भागीरथी बिंदु से आने वाली गंगा की अविछिन्न धारा से ही गंगाजल उपलब्ध रहेगा. 19 अक्टूबर की रात 12 बजे गंगा क्लोजर समाप्त होगा. 20 अक्टूबर की सुबह श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी सहित अन्य सभी घाटों पर पर्याप्त जल उपलब्ध होगा. हरिद्वार से आगे गंग नहर के स्रोत से जल लेने वाले संस्थानों व प्रकल्पों को सूचित कर दिया गया है, ताकि वे इस अवधि में जल की वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
जम्मू में एनसी यूथ विंग की बैठक, चुनावों को लेकर रणनीति पर जोर
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय!` बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
आंधी-बारिश…यूपी-बिहार से लेकर हिमाचल तक अलर्ट, दशहरे पर दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम?
Pilot Training School: कैसे बनेंगे पायलट? देश में 63% ट्रेनिंग स्कूलों की हालत खराब, DGCA ने दी 'C' रेटिंग, 'A+' या 'A' ग्रेड वाला कोई नहीं
शराब में पानी मिलाकर क्यों पीते हैं` लोग? इसके पीछे की वजह जानिए