वाराणसी, 11 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक गांव में Saturday को शेख मोहम्मद के बनारस फायर वर्क्स फर्म गोदाम पर जिला प्रशासन और गोमती जोन पुलिस ने एक साथ छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध पटाखे और निर्माण सामग्री जब्त की.
इस सम्बंध में एडीसीपी वैभव बांगर ने सायंकाल पत्रकारों को बताया कि अवैध पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए वाराणसी पुलिस ने अभियान चला रखा है. बनारस फायर वर्क्स के गोडाउन पर भारी मात्रा में अवैध पटाखों की सूचना पर जांचकर छापेमारी की गई. शेख मोहम्मद के बनारस फायर वर्क्स फर्म के गोदाम पर पांच क्विंटल से अधिक मात्रा में अवैध पटाखे मिले हैं. मानक के रूप अनुरूप सिर्फ पांच कुंतल तक ही पटाखे रखने की अनुमति है. पटाखे को पेटी में रखकर सील कर दिया गया है. वहीं, शेख मोहम्मद की तलाश के लिए एक टीम नियुक्त की गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
IND vs WI: केएल राहुल ने गिराई बेल्स, मैदान से बाहर जाने लगे खिलाड़ी, फिर अंपायर ने सभी को वापस बुला लिया
कुलदीप यादव ने तोड़ी वेस्टइंडीज की कमर, 68 साल से चले आ रहे वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
शराब नहीं, ये 5 ज़हर चुपचाप कर रहे` हैं. लिवर को बर्बाद – नंबर 3 तो हर घर में है!!
पहली पारी में सिर्फ 248 रन पर ऑलआउट हुई वेस्टइंडीज, भारत ने दिया फॉलोऑन
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर` के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन