रांची, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को लालगुटवा और पंडरा क्षेत्र में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ), अखिलेश कुमार और मोटरयान निरीक्षक ने संयुक्त रूप से किया।
इस अभियान के तहत कुल 256 वाहनों की गहन जांच की गई, जिसमें वाहनों के प्रेशर हॉर्न, काला शीशा, पथकर, फिटनेश सर्टिफिकेट, बीमा, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, परमिट, ओवरलोडिंग और चालक अनुज्ञप्ति (ड्राइविंग लाइसेंस) जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों और नियमों की जाँच शामिल थी।
जांच के दौरान 37 वाहन यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। इनमें अपूर्ण दस्तावेज और ओवरलोडिंग जैसे उल्लंघन शामिल थे।
छह वाहन जब्त
इन वाहनों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए 5,22,750 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त, छह वाहनों को नियमों के गंभीर उल्लंघन के कारण जब्ते कर पंडरा ओपी में सुरक्षित रखा गया है।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा, कि हमारा उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना है। इस तरह के अभियान न केवल नियमों का उल्लंघन रोकने में मदद करते हैं, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता देते हैं। हम सभी वाहन चालकों से अनुरोध करते हैं कि वे अपने वाहनों के सभी दस्तावेज पूर्ण रखें और यातायात नियमों का पालन करें।
यह अभियान जिला परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा और नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि रांची की सड़कों को और सुरक्षित बनाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
गांव में आई बाढ़ सब भागने लगे भक्त नहीं गया बोला भगवान मुझे बचाएंगे जाने फिर क्या हुआ`
इस मंदिर के घड़े से असुर आज भी पीते हैं पानी लेकिन दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार`
किरायेदार से मनमानी नहीं कर सकेगा मकान मालिक जानिये अधिकार, क्लिक करके जाने पूरी खबर`
मुर्गा-मुर्गी की अनोखी प्रेम कहानी वीडियो देखकर पिघल जाएगा दिल जीवन में कभी नहीं खाओगे चिकन`
सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ मौत को भी टालें और हर बीमारी को जड़ से करें खत्म`