देहरादून, 16 मई . मुख्य सचिव ने जल स्रोत व नदी पुनरोद्धार प्राधिकरण (सारा) के अंतर्गत प्रदेश में सिंचाई व लघु सिंचाई विभाग की ओर से तैयार किए जा रहे चेक डैम प्रस्तावों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सिंचाई विभाग की ओर से जल संरक्षण के लिए बनाये जा रहे चेक डैम की समीक्षा की. इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि चेक डैम्स की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में चेक डैम की बनाए जाने की दिशा में कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि एक करोड़ से कम धनराशि वाले प्रस्तावों को जिला स्तर पर ही निस्तारित किया जाए.
मुख्य सचिव ने कहा कि पेयजल की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जाए. उन्होंने कहा कि पेयजल निगम एवं जल संस्थान को इसमें शामिल किया जाए. जल संस्थान एवं पेयजल निगम से भी पानी की कमी वाले स्थानों को चिह्नित कर उन स्थानों के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएं. उन्होंने इसकी जॉइन्ट रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के भी निर्देश दिए.
मुख्य सचिव ने कहा कि जिन प्रस्तावों की डीपीआर तैयार हो गई है. उनके शासनादेश शीघ्र जारी किए जाएं. प्रत्येक प्रस्ताव के लिए ईसी, एफसी, टीएसी एवं ईएफसी आदि संस्तुतियों के लिए समयसीमा निर्धारित करते हुए कैलेण्डर भी तैयार किया जाए और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कराए जाएं.
सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश की विभिन्न जनपदों में बैराज एवं चैक डैम बनाए जाने का कार्य गतिमान है. उन्होंने कहा कि नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून एवं पौड़ी में जलाशयों का निर्माण कार्य गतिमान है. कहा कि वर्ष 2024-25 में प्रदेश में प्रथम वरीयता के कुल 111 स्रोतों को प्राथमिकता पर लिया गया, जिनमें से 105 पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है, 06 स्रोतों पर कार्य गतिमान है. वर्ष 2025-26 के लिए 124 कार्य प्रस्तावित हैं, जिनकी डीपीआर तैयार करने के साथ ही प्राक्कलन गठन की कार्यवाही गतिमान है.
इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जल स्रोत एवं नदी पुनरोद्धार प्राधिकरण नीना ग्रेवाल, सिंचाई विभाग से जयपाल सिंह, लघु सिंचाई से बृजेश कुमार तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
—-
/ राजेश कुमार
You may also like
दोहा डायमंड लीग में 'शानदार उपलब्धि' पर पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई
Madhya Pradesh के कैबिनेट मंत्री के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने दिया विवादित बयान, कहा- पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में...
Rajasthan Bypolls 2025 : उपचुनावों का संशोधित कार्यक्रम जारी, जानिए नामांकन दाखिल करने से लेकर मतदान तक की पूरी जानकारी
UP: सुहागरात में दुल्हन ने दूल्हे को पिलाया दूध और दे दी उसके साथ वो वाली दवाई, फिर पूरी रात होता रहा.....सुबह तक तो दूल्हे को नहीं रहा.....
ब्रिटेन में क्रिस ब्राउन की मुश्किलें बढ़ीं, Night Club बोतल कांड में ज़मानत याचिका खारिज!