मुर्शिदाबाद, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . ज़िले के सालार थाना अंतर्गत लाइब्रेरीपाड़ा इलाके में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मामूली झगड़े के कारण व्यक्ति की मौत हुई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक का नाम फिरोज़ शेख (42) है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थे. सालार थाना की पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यदि मृतक के परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, फिरोज़ अक्सर इलाके की दुकानों में जाकर लोगों से खाने-पीने की चीज़ें मांगकर खाते थे. मंगलवार सुबह वह बाबलू मियां नामक एक व्यक्ति की चाय की दुकान पर गए और चाय मांगी. किसी कारणवश दुकानदार ने उन्हें चाय देने से मना कर दिया. इससे नाराज़ होकर फिरोज़ ने दुकानदार को गालियां दीं और सड़क पर पड़ा एक डंडा उठाकर उसकी ओर बढ़े.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तभी गुस्साए दुकानदार ने झाड़ू से फिरोज़ को पीटा और दुकान के सामने से भगा दिया. डर के मारे फिरोज़ भागने लगे, लेकिन करीब 50 मीटर दौड़ने के बाद सड़क पर गिर पड़े. गिरने से उनके शरीर के कई हिस्सों में चोट आई और संभवतः हार्ट अटैक आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. थोड़ी देर बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर फिरोज़ को पड़े देखा और तुरंत सालार थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची, शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

हर्षवर्धन राणे ने याद किए संघर्ष के दिन, '10 रुपये' और 'एक प्लेट छोले-चावल' में किया था गुजारा

राष्ट्रपति मुर्मु ने अंबाला एयरबेस से राफेल फाइटर जेट में उड़ान भरकर इतिहास रचा

मोन्था प्रभाव.. तेलंगाना के 16 जिलों में अचानक बाढ़ का खतरा! दक्षिण मध्य रेलवे के 127 ट्रेनों को अस्थायी तौर पर रद्द

राजनाथ सिंह कुआलालंपुर में 12वीं आसियान रक्षा मंत्री बैठक प्लस में भाग लेंगे

राजस्थान में 70% से ज्यादा वोटरों को बड़ी राहत, अब नहीं लगाना होगा कोई भी कागज




