रांची, 29 अप्रैल . झारखंड में मौसम के बदले मिजाज की वजह से दिन में गर्मी और शाम में ठंड का एहसास हो रहा है.
वहीं रात में तापमान गिरकर लगभग 25 डिग्री के स्तर तक पहुंच जा रहा है. राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान गिरकर 18 डिग्री हो गया जो औसत तापमान से चार डिग्री कम है.
यही स्थिति जमशेदपुर, डाल्टेनगंज, बोकारो और चाईबासा सहित अन्य जिलों में भी है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मौसम में बदलाव की स्थिति दो-तीन मई तक देखने को मिलेगी. इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. उन्होंने बताया कि बारिश, गर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं काल बैसाखी के प्रभाव से चल रही हैं.
वहीं मंगलवार को रांची और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहा. दोपहर में गर्मी का एहसास हुआ और शाम होते ही ठंडी हवाएं चलीं. साथ ही बूंदाबांदी भी हुई. इससे वातावरण सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से निजात मिली.
मंगलवार को रांची में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री, जमशेदपुर में 34.5, डाल्टेनगंज में 37.4, बोकारो में 34.1 और चाईबासा में 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
वैभव सूर्यवंशी के पिता हुए भावुक, बोले- रॉयल्स और द्रविड़ का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं
Hailstorm and Rain Bring Temperature Down by 6°C in Balrampur, Offering Relief from Heat
दिलीप घोष राजनीतिक तौर पर अप्रासंगिक, बयानबाजी उनकी आदत में शुमार : सौगत रॉय
सीएम योगी का फूटा गुस्सा, कहा- 'सपा के नेता का बयान है या फिर पाक प्रवक्ता…'
32वें जन्मदिन पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने शेयर की बचपन की तस्वीर, लिखा - 'फर्स्ट स्माइल'