जोधपुर, 27 मई . जोधपुर कमिश्नरेट की विवेक विहार थाना पुलिस ने तीन हजार के इनामी आरएसी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. वह जिला स्तर पर टॉप 10 वांछितों में शामिल है तथा एनडीपीएस एक्ट में वांछित था.
थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि पुलिस आयुक्त राजेन्द्रसिंह एवं पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन एवं एडीसीपी निशान्त भारद्वाज, एसीपी बोरानाडा आनन्दसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में एनडीपीएस एक्ट में वांछित मुलजिमानों की दस्तयाबी बाबत थाना स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गई थी. टीम ने जोगाउ थाना झाब जिला जालोर निवासी आरएसी कांस्टेबल प्रभुराम पुत्र किशनाराम विश्नोई को केन्द्रीय कारागृह से गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि गत वर्ष 31 मई को 14 सेक्टर से मुल्जिम हरदानाराम व प्रदीप से 338 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद कर प्रकरण दर्ज किया गया था. प्रकरण में प्रभुराम पिछले करीब एक साल से फरार चल रहा था. उस पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित था.
/ सतीश
You may also like
सारा जेसिका पार्कर ने 'एंड जस्ट लाइक दैट' में Mr. Big की मौत पर अपनी भावनाएँ साझा की
खंडवा में हुए निर्भया जैसे मामले में कांग्रेस का एक्शन; पीड़ित परिवार के घर दिल्ली से आए नेता, राहुल गांधी ने की बात
आज के स्कूल असेंबली के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और मनोरंजन की खबरें
दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IPS समेत 38 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
चकी के अभिनेता एड गैले का निधन, 61 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा