Next Story
Newszop

तमिलनाडु में अगली सरकार भाजपा गठबंधन की बनेगी : अमित शाह

Send Push

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}

नेल्लई:, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को तमिलनाडु के नेल्लई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बूथ समिति की बैठक में शामिल हुए और सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक)-भाजपा गठबंधन पर विस्तार से बात की।

तमिलनाडु के नेल्लई (तिरुनेलवेली) में भाजपा बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। उन्होंने कई घोटाले किये हैं। भाजपा-अन्नाद्रमुक सहित राष्ट्रीय जनता दल (राजग) के सहयोगी तमिलनाडु में नई सरकार बनायेंगे। तमिलनाडु में भाजपा गठबंधन की सरकार आएगी। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हमारे राजग गठबंधन को 18 प्रतिशत वोट मिले और हमारे सहयोगी अन्नाद्रमुक को 21 फीसदी वोट मिले, अगर हम उन सभी को जोड़ दें, तो लगभग 39 प्रतिशत वोट राजग के पास हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि

मैं सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं। सी.पी. राधाकृष्णन देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के लोगों और तमिल भूमि का सम्मान करने वाले व्यक्ति हैं। राजग ने ही अब्दुल कलाम को देश का राष्ट्रपति बनाया था।

अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले की चर्चा करते हुए कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की जान ली थी। तब प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर को मंजूरी दी और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले के तीनों जिम्मेदार आतंकी मार गिराए गए।

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा में संविधान (130वां संशोधन) विधेयक पेश किया है। पूरा विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। इस विधेयक में लगातार 30 दिनों तक जेल में बंद रहने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को हटाने का प्रस्ताव है। यह विधेयक इसलिए पारित किया जा रहा है, क्योंकि जो लोग जेल जा सकते हैं, उन्हें सत्ता में नहीं रहना चाहिए। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इस विधेयक की आलोचना करने के योग्य नहीं हैं।

अमित शाह ने कहा कि एमके स्टालिन चाहते हैं कि आगे चलकर उदयनिधि स्टालिन प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें। इसी तरह, सोनिया गांधी चाहती हैं कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनें। लेकिन जब भाजपा तक रहेगी, उनकी यह इच्छा पूरी नहीं होगी।

अमित शाह ने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, यह अफ़सोस की बात है कि मैं तमिल में नहीं बोल सकता। मैं अपने भाषण की शुरुआत वीर तमिलनाडु की धरती को नमन करके करूंगा।

—————

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV

Loving Newspoint? Download the app now