जयपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा आत्माराम ब्रह्मचारी गणेश मंदिर में श्री महागणपति महोत्सव आगामी 26 व 27 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान दुग्धाभिषेक, श्रृंगार, पंचामृत अभिषेक, आरती व भजन संध्या के सहित कई धार्मिक आयोजन होंगे। महोत्सव की तैयारियां जोर—शोरो से चल रही है।
मंदिर प्रबंध समिति के संरक्षक रघुवीर शरण अग्रवाल,अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल व उपाध्यक्ष व संयोजक संजय पतंगवाला ने बताया कि महोत्सव के एक दिन पूर्व 25 अगस्त को सुबह 9 बजे ध्वजा अर्पण के साथ श्री महागणपति महोत्सव की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव के तहत 26 अगस्त को सुबह 9 बजे प्रथम पूज्य का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद सिंजारा पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर सौभाग्य देवी पूजन,चन्द्रार्चन व मेहंदी,सौभाग्य सामग्री का अर्पण किया जाएगा। इस मौके पर करीब 60 के आसपास मेहंदी कलाकार दिन भर में करीब 900 के महिलाओं को मेहंदी लगाएगी। इस अवसर पर भक्तों को मेहंदी वितरित की जाएगी।
महामंत्री गजेन्द्र लूणी वाल व कोषाध्यक्ष विष्णु कुमार अग्रवाल ने बताया कि गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जाएगी। इस मौके पर सुबह 5 बजे मोदक अर्पण के बाद दोपहर 1 बजे महाआरती व बैंड वादन के बाद शाम को 6 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर स्थानीय कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर भक्तों के लिए प्रसादी तैयार की जा रही है जिसमें 900 किलो चीनी,300 किलो के आसपास बेसन व 30 पीपी घी का उपयोग किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने औद्योगिक विकास को गति प्रदान की : उदय प्रताप सिंह
पार्टी की मजबूती के लिए जुट जाएं कार्यकर्ता : सुदेश
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कर रहे थे ड्यूटी, तेज रफ्तार कार ने विपिन को 'उड़ाया', गंभीर... Video हैरान कर देगा
बिहार: सिर्फ 30 सेकेंड में निवास प्रमाण पत्र! 1000 की वेबसाइट से लाखों की कमाई, SIR में EC का नया सिरदर्द
नैरोबी : 'शांति की प्रतिध्वनि' सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का केन्याई सत्र आयोजित