साउथ भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार यश ने सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ महाकाल की पूजा-अर्चना की. सोशल मीडिया पर यश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पूजा करते हुए और मंदिर परिसर में पूरी श्रद्धा के साथ भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. यश ने इस अवसर पर पारंपरिक पोशाक धारण की और भस्म आरती में भी भाग लिया, जो महाकालेश्वर मंदिर की एक बेहद खास और आध्यात्मिक रस्म मानी जाती है. इस धार्मिक यात्रा में उनके साथ अभिनेत्री मोनिका भदौरिया भी नजर आईं, जिनकी उपस्थिति ने फैंस का ध्यान और बढ़ा दिया. यश के इस आध्यात्मिक सफर की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किए जा रहे हैं.
काम की बात करें तो सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं, जो अपने सशक्त सिनेमाई दृष्टिकोण के लिए जानी जाती हैं. इस दमदार फिल्म में यश के साथ कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, नयनतारा, हुमा कुरैशी और अक्षय ओबेरॉय जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे, जिससे यह प्रोजेक्ट और भी शानदार बन गया है.
इसके अलावा यश नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें वह रावण का किरदार निभाते दिखाई देंगे. इस रोल को लेकर पहले से ही जबरदस्त उत्साह है. ‘रामायण पार्ट 1’ दिवाली 2026 में रिलीज़ होने के लिए तैयार है, इसके बाद ‘रामायण पार्ट-2’ दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में आएगी. यश के फैंस के लिए यह वक्त वाकई खास है. एक ओर आध्यात्मिक सफर और दूसरी ओर दो बड़े प्रोजेक्ट्स.———————-
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
पोप फ़्रांसिस: दक्षिण अमेरिका के पारंपरिक पोप, जिन्होंने कैथोलिक चर्च को बदला
Redmi Watch Move Launched in India With 1.85-Inch AMOLED Display, HyperOS, and 14-Day Battery Life at ₹1,999
कैसे चुना जाता है नया पोप? जानिए पूरी प्रक्रिया और संभावित दावेदारों के नाम
Wind Breaker Chapter 177: नई चुनौतियों का सामना
बाइक सवार दाे टप्पेबाज महिला के जेवर लेकर फरार