धमतरी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . धमतरी जिले में sunday को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का सामूहिक श्रवण किया गया. जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने यह कार्यक्रम सुना. प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई बातों को अनुसरण करने का संकल्प लिया गया.
धमतरी जिले के कुरुद नगर के वार्ड क्रमांक 13 में नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 127वें एपिसोड का श्रवण वार्डवासियों के साथ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से देश में जनभागीदारी और विकास की नई ऊर्जा उत्पन्न हो रही है. नपा अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने कहा कि कुरुद नगर में विष्णु के सुशासन और अजय के विकास रथ को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने नगर के सभी नागरिकों को प्रधानमंत्री के प्रेरक विचार सुनने और उनसे प्रेरणा लेने की अपील की. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भानु चंद्राकर, कोमल सोनवानी शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और वार्डवासी उपस्थित रहे.
छिपली में सुनी गई प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 127वां संस्करण sunday 26 अक्टूबर को ग्राम छिपली-नगरी के बूथ क्रमांक 166 में सरपंच लिकेश्वरी पोटाई के निवास पर सुना गया. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व जिला महामंत्री नागेंद्र शुक्ला, जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू, जिला आईटी सेल प्रभारी दिव्येंद्र सिंह परिहार, महामंत्री रूपेंद्र साहू सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरक उद्बोधन को सुनने के बाद सभी उपस्थित जनों ने आत्मनिर्भर भारत – विकसित भारत 2047 के तहत स्वदेशी संकल्प पत्र भरते हुए देश की आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में योगदान देने का संकल्प लिया. इस अवसर पर शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, महिला मोर्चा की पदाधिकारी, ग्राम के वरिष्ठजन एवं कार्यकर्ता गण भी शामिल हुए. सभी ने प्रधानमंत्री द्वारा देश की प्रगति, सांस्कृतिक एकता और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के संदेश को आत्मसात करते हुए उसे जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

उज्जैन के महाकाल मंदिर में VIP भक्तों की LIVE मॉनिटरिंग, तीन जगह चेक हो रहा प्रोटोकॉल

छठ से देवोलीना भट्टाचार्जी को इतना लगाव क्यों? एक्ट्रेस ने बताई एक साल बाद की इच्छा

किसी एक विशेष कंपनी में निवेश करने के लिए सरकार ने नहीं डाला कोई दबाव : एलआईसी के पूर्व शीर्ष अधिकारी

डिजिटल गिरफ्तारी मामलों की जांच CBI को सौंप सकता है सुप्रीम कोर्ट

28 October 2025 Rashifal: इन जातकों के लिए आर्थिक मामलों के हिसाब से शुभ रहेगा दिन, जान लें आप





