सीधी, 6 मई . सीधी जिले के पटेहरा गांव में मंगलवार दोपहर 3.30 बजे नायब तहसीलदार पर हमला हो गया. वे किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक तहसील कार्यालय का चौकीदार सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए गांव में नोटिस देने गया था. इस दौरान विवाद के हालात बन गए. चौकीदार ने इसकी जानकारी नायब तहसीलदार जेपी पांडे को दी. इसके बाद पांडे खुद मौके पर पहुंचे, लेकिन गांव वालों का गुस्सा उन पर भी फूट पड़ा. सात-आठ लोगों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसों से पीटा. सिर फोड़ दिया. वे गिरते-पड़ते भागते रहे. खून से लथपथ पांडे किसी तरह जान बचाकर रामपुर नैकिन थाने पहुंचे. थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने उन्हें फौरन रामपुर अस्पताल भिजवाया. वहां उनका मेडिकल परीक्षण किया गया. पुलिस ने मामले में राजेंद्र, जेपी लुनिया, दिलीप और सनत लोनिया सहित 7-8 लोगों पर केस दर्ज किया है. नामजद 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
नायब तहसीलदार जेपी पांडे के मुताबिक, मैं सरकारी काम से गांव गया था. वे लोग मेरे चौकीदार को मारने लगे. हमलावरों में राजेंद्र, जेपी लुनिया, दिलीप लुनिया और सनद लुनिया को तो जानता हूं. बाकी लोगों के नाम नहीं जानता.
तोमर
You may also like
सैफ अली खान के हमले पर पुलिस का चौंकाने वाले खुलासे-जानकर देश दंग ) “ > ˛
GRAM SEVAK BHARTI 05: ग्राम सेवक के 39000 से अधिक पदों पर भर्ती, शैक्षणिक योग्यता 1वीं पास ˠ
भारत में 3 ब्लेड वाले पंखे और विदेश में 4 ब्लेड वाले पंखे क्यों होते हैं? ˠ
8 पुरुषों से संबंध बनाकर पैदा किए 11 बच्चे, टोटल 30 का है टारगेट, वजह सुनकर लोटपोट हो जाओगे ˠ
भारत ने कहा- "पाकिस्तान और पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर"