बीकानेर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के मलकीसर छाेटा में बारिश के कारण एक कच्चे मकान की छत ढह गई, जिससे 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। शनिवार तड़के तीन बजे हुए हादसे के बाद बच्चे का शव फिलहाल सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार मलकीसर छोटा गांव के चक 17 एमकेडी में देर रात करीब 3 बजे कच्चे मकान की छत ढह गई। लकड़ी और घासफूस की बनी ये छत 10 साल के शौर्य के ऊपर गिरी। शौर्य अपनी मां ममता के पास सो रहा था। शौर्य को सिर में चोट आई, वहीं मां के पैर में चोट लगी। परिजन शौर्य को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के समय उसके पिता धर्मपाल भी वहीं थे। बारिश तेज होने के कारण वो उठ गए थे। वो बारिश के पानी को रोकने का प्रबंध कर रहे थे, तभी छत नीचे आ गिरी। वो खुद तो बच गये, लेकिन बेटा और पत्नी चपेट में आ गए। जिसमें बेटे की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल और प्रधान कानाराम गोदारा मौके पर पहुंचे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
तेलंगाना के मुलुगु जिले में 7 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, चार महिलाएं भी शामिल
भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत तक पहुंची, अर्थशास्त्रियों ने जताई खुशी
पंजाब सरकार प्राकृतिक आपदा से निपटने में रही नाकाम: गुरविंदर सिंह गौरव संधू
जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री : मिक्स्ड डबल्स में भारत का गोल्ड मेडल पक्का
टॉलीवुड एक्टर मंचू मनोज ने 72 फुट ऊंचे इको-फ्रेंडली गणपति के दर्शन किए