अगली ख़बर
Newszop

सीएचसी सहार में 6 घंटे नहीं आती बिजली, मरीजाें की जांच प्रभावित

Send Push

अधीक्षक ने अधिशासी अभियंता काे लिखा पत्र

औरैया, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सहार में कई घंटे बिजली गुल रहती है. ऐसे में न केवल मरीजाें की जांच प्रभावित हाेती है बल्कि सामान्य कार्य भी बाधित हाेते हैं. सीएचसी के अधीक्षक डॉ. राकेश सिंह ने मंगलवार काे अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग औरैया को पत्र भेजकर अस्पताल में निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है.

डॉ. सिंह ने पत्र में लिखा है कि अस्पताल में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है, जिससे प्रयोगशाला की जांच मशीनें प्रभावित होती हैं. ग्रामीण मरीजों की जांच में कठिनाई आती है. उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए आवश्यक कोल्ड चैन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति अनिवार्य है.

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें