Next Story
Newszop

मुख्यमंत्री ने किया गजा घंटाकर्ण महोत्सव का शुभारंभ, मेधावियों को किया सम्मानित

Send Push

देहरादून, 27 मई . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अटल उत्कृष्ट राइका गजा, टिहरी में ‘प्रथम गजा घण्टाकर्ण महोत्सव 2025’ का शुभारम्भ किया. उन्होंने घण्टाकर्ण मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की और राज्य आंदोलनकारी शहीद बेलमती चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे महोत्सव समृद्ध संस्कृति और परम्परा को आगे बढ़ाने में अद्वितीय सहयोग देते हैं. गजा घण्टाकर्ण मंदिर पौराणिक मंदिरों में से एक है. बद्रीनाथ की परिक्रमा के बाद दूसरी परिक्रमा यहां पर की जाती है. पर्यटन की दृष्टि से यह अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थल है, जहां से हरिद्वार और हिमालय के दर्शन होते हैं. उन्होंने कहा कि महोत्सव के आयोजन से विकास की एक नई नींव पड़ रही है, जो ऐतिहासिक समृद्ध संस्कृति को आगे बढ़ाने का सराहनीय प्रयास है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का वर्ष 2047 तक विकसित भारत संकल्प का लक्ष्य तभी पूरा होगा, जब गांव, पंचायत, क्षेत्र, जनपद और उत्तराखण्ड विकसित होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि गजा में लगभग 30 करोड़ की लागत से पॉलीटेक्निक, 24 करोड़ की लागत से हेंवलघाटी पम्पिंग पेयजल योजना का कार्य, नगर पंचायत कार्यालय, गौशाला, विश्राम गृह का कार्य किया गया है. स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, हॉउस ऑफ हिमालय ब्रांड के उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं. कौशल विकास में निपुण स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी बहनों के द्वारा तैयार किये गये शानदार उत्पाद विदेशी कम्पनियों को भी पीछे छोड़ रहे हैं. फार्म मशीनरी, एप्पल मिशन, नई पर्यटन नीति, नई फिल्म नीति, सौर स्वरोजगार, पर्यटन, कृषि आदि अनेकों क्षेत्रों में सम्भावना के द्वार खुल रहे हैं.

इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, लोकगीत, लोककलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक की प्रस्तुति और झांकियों का सुन्दर प्रर्दशन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एमबीबीएस, आईआईटी, एनआईटी, भारतीय नौसेना के लिए मेधावी छात्रों काे सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने शहीद विक्रम सिंह नेगी के गांव की सड़क का नाम उनके नाम पर नामित करने की घोषणा की.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा उदय रावत, ब्लॉक प्रमुख प्रशासक नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, चम्बा शिवानी बिष्ट, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष चम्बा शोभनी धनोला, नगर पंचायत अध्यक्ष गजा कुंवर सिंह चौहान, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, लोक गायक प्रीतम भरतवाण आदि मौजूद रहे.

—-

/ Vinod Pokhriyal

Loving Newspoint? Download the app now