दुबई, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. लो-स्कोरिंग मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 133 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 12 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
श्रीलंका की ओर से मिले 134 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को शानदार शुरुआत साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने दी और दोनों ने 45 रन जोड़े. हालांकि, महीश तीक्षणा ने लगातार दो गेंदों पर दोनों सलामी Batsman ों को आउट कर श्रीलंका की वापसी कराई. इसके बाद सैम अयूब और सलमान आगा भी जल्दी आउट हो गए.
एक समय पाकिस्तान ने 12 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए थे. इस मुश्किल स्थिति में मोहम्मद हारिस ने 13 रनों की अहम पारी खेली. इसके बाद हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज ने मोर्चा संभालते हुए 58 रनों की नाबाद साझेदारी कर पाकिस्तान को जीत दिलाई. दोनों Batsman 32-32 रन बनाकर नाबाद रहे.
श्रीलंका की तरफ से वनिंदु हसरंगा और महीश तीक्ष्णा को दो-दो सफलता मिली, जबकि दुष्मंथ चमीरा ने एक विकेट चटकाए.
इससे पहले, टॉस हारकर Batsman ी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बहुत खराब रही और पारी की दूसरी ही गेंद पर कुसल मेंडिस बिना खाता खोले आउट हो गए.
फिर पथुम निशंका भी 8 रन बनाकर चलते बने. कमोबेस पूरी टीम का यही हाल रहा.
श्रीलंका की ओर से कामिंदु मेंडिस ने 50 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली. इनके अलावा, Captain चरिथ असलंका ने 20 रन, चमिका करुणारत्ने ने 17, कुसल परेला और वनिंदु हसरंगा ने 15-15 रन का योगदान दिया.
पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह आफरिदी ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए. जबकि हरीश राऊफ और हुसैन तलत को दो-दो सफलता मिली. वहीं, अबरार अहमद के खाते में एक विकेट गया.
इस जीत से पाकिस्तान की फाइनल में जगह बनाने की संभावना बरकरार है. दूसरी ओर, श्रीलंका को सुपर-4 चरण में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसके फाइनल में पहुंचने की राह लगभग बंद हो गई है.
अब क्रिकेट प्रशंसकों को भारत और पाकिस्तान की संभावित तीसरी भिड़ंत का इंतजार है, जो तभी संभव होगी जब भारत फाइनल में जगह बनाए और पाकिस्तान बांग्लादेश को हराए.
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
नागदाः गेसिम केमिकल डिविजन उद्योग में कार्यस्थल पर मजदूर की मौत
हिरण का मांस खाने की शौकीन` है सलमान खान की हरोइन फिर बुढ़ापा आते ही जपने लगी राम
सहदेवी का काढ़ा लिवर को पुनः` जिंदा कर सकता है। साथ ही जाने इसके 36 चमत्कारी फायदे, जरूर पढ़े
दिल्ली का वो 'जादुई' बाजार, जहां किलो के` भाव` में मिलते हैं Zara-H&M जैसे ब्रांडेड कपड़े
सम्राट विक्रमादित्य विवि में विश्व सांकेतिक भाषा दिवस पर जुटे इंदौर-उज्जैन के सैकड़ों विद्यार्थी