रांची, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की ओर से राज्य सरकार पर लगाए गए आरोपों को झूठा और दुष्प्रचार करार देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने पलटवार किया है। उन्होंने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा नेताओं का काम अब केवल झूठ फैलाने और बेबुनियाद आरोप लगाने तक सिमट कर रह गया है।
पांडेय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड और खनन क्षेत्र से मिलने वाले संसाधनों का जमकर दुरुपयोग हुआ। उस समय पंचायतों और गांवों में एक भी योजना धरातल पर नहीं दिखी, बल्कि खनन कंपनियों से मिलीभगत कर भाजपा नेताओं ने फंड की लूट मचाई। लेकिन आज जब हेमंत सोरेन सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल, आंगनबाड़ी, सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं पर काम कर रही है। तो भाजपा में बौखलाहट दिख रही है। झामुमो प्रवक्ता ने पूछा कि जब भाजपा सत्ता में थी, तब खनन प्रभावित परिवारों को कितनी राहत मिली।
पांडेय ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार की जननी है। जिनके नेता खुद घोटालों में जेल जा रहे हैं, उन्हें झारखंड की ईमानदार सरकार पर सवाल उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की पहली हार के बाद फूटा हरमनप्रीत कौन का गुस्सा, इन खिलाड़ियों पर बुरी तरह भड़कीं
राजस्थान: झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पर उल्लू के नाखून और जंगली सुअर के दांत बेचते शख्स गिरफ्तार, 20 लाख के अवैध वन्यजीव उत्पाद बरामद
गलती से भी इन लोगों के मत छूना` पैर बन जाएंगे पाप के भागी हो जाएंगे बर्बाद
अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की फिल्म में आलिया भट्ट का बचपन का किरदार
राजस्थान में गुलाबी ठंड की सरप्राइज एंट्री, तापमान 20 डिग्री से नीचे, जानें कैसा रहेगा अगले हफ्ते मौसम