-तीस म्यूरल करेंगे धार्मिक और प्राकृतिक धरोहर का चित्रण
मीरजापुर, 23 अप्रैल . मां विंध्यवासिनी के दरबार में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब परिक्रमा पथ पर एक अनोखा दृश्यावलोकन भी संभव होगा. विंध्य कॉरिडोर योजना के अंतर्गत परिक्रमा पथ को धार्मिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक दृष्टिकोण से सजाने-संवारने की तैयारियां तेज़ हो गई हैं. इस क्रम में परिक्रमा पथ पर कुल 30 म्यूरल यानी भित्तिचित्र लगाए जाएंगे, जिनमें नौ देवी, धार्मिक कथानक और मीरजापुर की प्राकृतिक व ऐतिहासिक झलक प्रस्तुत की जाएगी.
बुधवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्वयं मंदिर परिसर पहुंचकर उन तीस स्थानों का निरीक्षण किया जहां म्यूरल लगाए जाएंगे. नई वीआईपी एंट्री गेट के पास भी विशेष म्यूरल की स्थापना होगी. उन्होंने बताया कि श्रद्धालु अब न केवल मां विंध्यवासिनी के दर्शन का लाभ पाएंगे, बल्कि उन्हें इस पावन क्षेत्र की ऐतिहासिक और धार्मिक पृष्ठभूमि की भी जानकारी मिलेगी.
इस भव्य योजना को यूपीपीसीएल के सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है. म्यूरल विशेष टीम द्वारा तैयार किए गए हैं और इनमें ताम्र परत का प्रयोग किया गया है जिससे ये दीर्घकालीन और आकर्षक दिखेंगे.
जिलाधिकारी ने बताया कि पहले चरण के अंतर्गत पांच म्यूरल मंगवाए जा चुके हैं, जो गुजरात में बनाए गए हैं और जल्द ही इनकी स्थापना का कार्य आरंभ होगा.
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, एसडीएम शक्ति सिंह, पंडा समाज अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, और कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
बीमा के सवा करोड़ पाने के लिए मौत की साजिश,खुद को मरा दिखाने के लिए कब्र से निकालकर कार में जलाया शव… ♩
तुम पोर्न देखती हो न, अभी तेरे पापा को बताता हूं', फिर जो हुआ…..! ♩
इस्लाम में इंसानियत का खून? मोहम्मद शमी की ex-वाइफ हसीन जहां का भी हुआ हलाला, जानें किसने किया बड़ा खुलासा!… ♩
झांसी में शिक्षक की बर्बरता: छात्र को पीटने का मामला
जेल में बंद कुंवारी लड़की 5 दिन में हो गई गर्भवती, पूरे बस्ती में मचा हड़कंप ♩