– बशिष्ठ नदी में शव की तलाश के लिए दिनभर चला अभियान
गुवाहाटी, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के गढ़चुक पुलिस ने दोस्त की हत्या के आरोपित दोस्त को गुरुवार गिरफ्तार कर लिया। वही शव की तलाश के लिए पूरे दिन बशिष्ठ नदी में एसडीआरएफ की टीम ने अभियान चलाया। देर शाम को तलाशी अभियान रोक दिया गया। पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार काे नये सिरे से तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
गढ़चुक पुलिस ने बताया है कि गढ़चुक के बाठोपुरी में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त रियाज अली की नृशंस तरीके से हत्या कर शव को बशिष्ठ नदी में फेंक दिया था। हत्या के आरोपित की पहचान रफिकुल इस्लाम के रूप में की गयी है।
दोनों दक्षिण सालमारा जिले निवासी पेशे से मिस्त्री हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गढ़चुक पुलिस हत्या के आरोपित मुख्य अभियुक्त रफिकुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया।
रफिकुल की स्वीकारोक्ति के आधार पर गढ़चुक पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से बशिष्ठ नदी में दिनभर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, एसडीआरएफ को इसमें सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने इस संबंध में आरोपित से सघन पूछताछ जांच कर रही है। हालांकि, हत्या की असली वजह का पता नहीं चल पाया है। —————————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
राजस्थान : उदयपुर में बाढ़ का कहर, आहड़ नदी के उफान से घर-गाड़ियां जलमग्न, प्रशासन अलर्ट
अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' को एक साल पूरा, सीजन 2 का ऐलान
बाढ़ से जूझते पाकिस्तान को अमेरिका ने भेजी मदद, सैन्य विमानों से पहुंची राहत सामग्री
वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में 460 करोड़ निवेश पर सहमति, रोजगार के नए 1300 अवसर होंगे सृजित
उत्तराखंड : उत्तरकाशी के नौगांव में फटा बादल, बचाव कार्य जारी