मेदिनिपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दासपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात चांइपाट इलाके में अभियान चलाकर नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद की. इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लंबे समय से इस इलाके में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिल रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार रात दासपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी, सेकेंड ऑफिसर तरुण कुमार हाजरा, एसडीपीओ दुर्लभ सरकार और बीडीओ प्रवीर कुमार शीत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चांइपाट इलाके में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन आरोपितो —सामाट के जयमाल्य पाल, कलोड़ा के सौगत माइती, और यदुपुर के प्रसेंजीत जना को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशे का कफ सिरप बरामद किया है. अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से इलाके में अवैध कारोबार चला रहा था.
एसडीपीओ दुर्लभ सरकार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितो को Saturday को अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस इस तरह के मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

BB 19 नॉमिनेशन: अभिषेक-अशनूर की गलती, पर 9 घरवालों को सजा, दिसंबर में Grand Finale से पहले एक और वाइल्ड कार्ड

लालटेन का तेल खत्म, तेजस्वी ने हार स्वीकार ली : शाहनवाज हुसैन

CBI को मिली बड़ी सफलता, अमेरिका से वापस लाया गया लॉरेंस गैंग का भगोड़ा गैंगस्टर लखविंदर कुमार

WATCH: डबल हैट्रिक! RR के स्टार बल्लेबाज ने चटकाए 5 विकेट, रणजी ट्राफी के इस मुकाबले में हो गया जबरदस्त कारनामा

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी दिवस: सीएम फडणवीस ने उनके बलिदान को किया याद –




