रांची, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची सहित पूरे राज्यभर में करम विर्सजन के साथ ही करम महोत्सव गुरूवार को संपन्न हुआ। इस क्रम में चडरी सरना समिति रांची की ओर से आयोजित करम पूजा महोत्सव हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इसके बाद गुरूवार को करम डाल का विसर्जन किया गया।
इस दौरान पूरा माहौल करम राजा की जय के जयकारों से गूंज उठा। करम राजा को चडरी गांव के सभी घरों में भ्रमण कर करम देव का लोगों ने आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज अपनी परंपरा और संस्कृति से ही जीवित है। यदि समाज अपनी रूढ़िवादी परंपराओं को भूल जाएगा तो उसका अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को कमजोर समझकर कई षड्यंत्रकारी ताकतें सक्रिय हैं। लेकिन अब समाज जागरूक हो चुका है और ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देगा। अनुष्ठान के दौरान चडरी के पाहन राहुल मुंडा, बिल्लू मुंडा, छोटू मुंडा, विकास मुंडा, आकाश मुंडा एवं पनभौरा दिपक मुंडा ने पूरे रीति रिवाज के साथ पूजा पाठ किया। व्रती महिलाएं अपने भाइयों की लंबी उम्र और परिवार की सुख समृद्धि की कामना के साथ पूजा में निष्ठा से शामिल हुईंं।
कार्यक्रम में बबलू मुंडा, सुरेंद्र लिंडा, कुमोद कुमार वर्मा, सबलू मुंडा, प्रेम लिंडा, विक्की मुंडा, संजय नायक, अमन दीप मुंडा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
भोपाल में चलते ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान
5 सालों तक मेरे साथ मैं` उनकी पत्नी की तरह थी. कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.
Akanksha Puri Sexy Video: एक्ट्रेस की सेक्सी वीडियो देख फैंस बोले- उफ़ क्या जवानी है यार
घर के बीचों-बीच` रख दी जो ये चीज तो कभी नही आएगी कंगाली तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार
इस देश में` किताबें पढने से कम हो जाती हैं अपराधी की जेल की सजा जानिए इस देश का नाम