Next Story
Newszop

हिसार में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, दो काबू, एक को लगी गोली

Send Push

दो अवैध पिस्तोल, चार कारतूस व एक खाली खोल बरामददेर रात तलवंडी राणा के पास हुई मुठभेड़हिसार, 4 मई . सदर क्षेत्र के गांव तलवंडी राणा के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद देर रात दो बदमाशों को दबोच लिया गया. एक बदमाश को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि दूसरा नाबालिग है. बदमाशों से दो अवैध पिस्तोल, चार कारतूस व एक खाली खोल बरामद हुआ है. सीआईए प्रभारी उप निरीक्षण कर्ण सिंह नेे बताया कि पुलिस टीम शनिवार देर रात गश्त के दौरान एयरपोर्ट चौक के पास थी कि उसी समय सूचना मिली मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति हथियारों सहित गांव तलवंडी राणा में कोई वारदात करने की फिराक में है. सूचना के बाद पुलिस टीम गैस प्लांट से गांव तलवंडी राणा की तरफ पहुंची तो सामने से एक मोटरसाईकिल आता दिखाई दिया. नजदीक आने पर मोटरसाइकिल चालक ने पुलिस की गाडी को देखकर मोटरसाइकिल को कच्चे रास्ते पर भगाया. पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल का पीछा किया तो दो लड़के मोटरसाइक को कच्चे रास्ते पर गिराकर भागने लगे. पुलिस द्वारा पीछा किया जाने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिए. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की गई तो एक लड़के के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने उसे पिस्तोल सहित काबू कर लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम जींद जिले के फरेण गांव निवासी राजेश उर्फ राठी बताया. पुलिस ने राजेश उर्फ राठी से एक अवैध पिस्तोल, मैग्जीन और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए. इसके साथ ही पुलिस ने दूसरे नाबालिग आरोपी को काबू कर लिया. नाबालिग से भी पुलिस ने 315 बोर का एक अवैध पिस्तोल, और पिस्तोल के चैंबर से खाली खोल बरामद हुआ. मुठभेड़ में घायल आरोपी को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियो पर सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. उप निरीक्षक कर्ण सिंह के अनुसार पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उक्त आरोपियों ने 1 मई को हांसी के एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर फायरिंग की थी.

/ राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now