सिलीगुड़ी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधान नगर थाने की पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान डाक पार्सल वैन से 111 कार्टून शराब जब्त किया। इस मामले में वैन के चालक प्रेम कुमार (25) और सहचालक संतोष कुमार (23) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के निवासी हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रधान नगर थाने की पुलिस को गुप्त सुचना मिली की शराब की बड़ी खेफ सिक्किम से सिलीगुड़ी के रास्ते बिहार भेजी जा रही है। जिसके बाद देर रात सर्किट हाउस के पास नाका चेकिंग के दौरान बिहार नंबर की एक डाक पार्सल वैन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वैन से 111 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई। शराब से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं दिखाने पर चालक और सहचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
यहां जानें कैलाश मानसरोवर झील और राक्षस ताल से जुड़े अनसुने रहस्य, जिनके बारे में आपको आजतक पता नहीं होगा
नींद की गोलियां मिलाकर कोल्डड्रिंक पिलाई, फिर रस्सी से घोंट दिया गला, 2 बेटों ने बहू के साथ मिलकर की पिता की हत्या
भूलकर भी चेहरे` की इस जगह पर पिंपल न फोड़ें, सीधा दिमाग पर होता है असर
सरसों तेल खाने` वाले सावधान खड़ी हो सकती है बड़ी मुसीबत
लहसुन को जेब` में रखने से होते है ये जबरदस्त फायदे, क्लिक करके जाने पूरी खबर