Next Story
Newszop

एशिया कप 2025 : तुषारा-मेंडिस के दम पर सुपर-4 में पहुंची श्रीलंका, अफगानिस्तान 6 विकेट से परास्त

Send Push

अबू धाबी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News). नुवान तुषारा की धारदार गेंदबाजी और कुसल मेंडिस की जिम्मेदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर एशिया कप के सुपर-4 में जगह बना ली. इस हार के साथ अफगानिस्तान का अभियान समाप्त हो गया, जबकि बांग्लादेश को भी सुपर-4 में प्रवेश मिल गया.

शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. खराब शुरुआत के बावजूद मोहम्मद नबी की विस्फोटक फिफ्टी (22 गेंद, 60 रन, 6 छक्के, 3 चौके) और कप्तान राशिद खान (23 गेंद, 24 रन) की पारियों के सहारे टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए. श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं, दुष्मंथ चमीरा, दुनिथ वेल्लालागे और दशुन शनाका को एक-एक सफलता मिली.

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज की. कुसल मेंडिस ने नाबाद 74 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. उनके अलावा कुसल परेरा ने 28 और कमिंदु मेंडिल ने 26 रन का अहम योगदान दिया.

अफगानिस्तान की गेंदबाजी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. मुजीब उर रहमान, अजमतउल्ला ओमारजई, मोहम्मद नबी और नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला, लेकिन कप्तान राशिद खान 4 ओवर में 23 रन खर्च करने के बावजूद कोई सफलता हासिल नहीं कर सके.

इस जीत के साथ एशिया कप के सुपर-4 में सभी टीमें तय हो गई हैं. ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान, जबकि ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने जगह बना ली है.

Loving Newspoint? Download the app now