रांची, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों को 15 नवंबर से शीतकालीन वर्दी पहनने का निर्देश दिया है. पुलिस मुख्यालय ने पहले एक मार्च 2025 से ग्रीष्मकालीन वर्दी पहनने का निर्देश दिया था लेकिन शरद ऋतु के आगमन पर अब नया आदेश जारी किया गया है.
यह आदेश होमगार्ड मुख्यालय सहित पुलिस के सभी इकाइयों को दिया गया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 15 नवंबर से 15 मार्च तक सभी पुलिसकर्मी शीतकालीन वर्दी पहनेंगे.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस पदाधिकारियों को परिधान भत्ता (वर्दी) के लिए 4500 रुपए मिलता है, जबकि पुलिस जवान को 4000 रुपये दिया जाता है. इससे पुलिस पदाधिकारी और जवान को वर्दी, वूलेन वर्दी, बेल्ट, जूता, मोजा, टोपी आदि खरीदना होता है. यह परिधान भत्ता हर साल मिलता है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

रजरप्पा में भैरवी नदी तट पर हुई गंगा आरती, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

कांग्रेस ने बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व को दबाने का किया प्रयास : कोचे

आपका लालˈ मिर्च पाउडर कितना शुद्ध है? कहीं उसमें ईंट का चुरा तो नहीं मिला? ऐसे पता लगाएं﹒

OYO Rooms:ˈ 30 रुपए जेब में पड़े थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी﹒

पति केˈ मरने के बाद बहुत खुश थी पत्नी पुलिस को हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह﹒




