नई दिल्ली, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के 21 अफसरों और कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है। इनमें से 6 अफसरों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 15 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया जाएगा।
राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वालों में विवेक प्रियदर्शी (पुलिस उप महानिरीक्षक, बीएसएफबी, नई दिल्ली), मच्छिंद्र रामचंद्र कडोले (पुलिस उप महानिरीक्षक, बीएसएफबी, कोलकाता), चि. वेंकट नरेंद्र देवे (अपर पुलिस अधीक्षक, एसीबी, हैदराबाद), बंडी पेड्डी राजू (अपर पुलिस अधीक्षक, ईओ-III, नई दिल्ली), विशाल (पुलिस उपाधीक्षक, नीति प्रभाग, नई दिल्ली) और अभिजीत सेन (प्रधान आरक्षक, ईओबी, कोलकाता) शामिल हैं।
सराहनीय सेवा के लिए जिन 15 अफसरों और कर्मचारियों को पुलिस पदक मिला है, उनमें अनूप टी. मैथ्यू (पुलिस उप महानिरीक्षक, मुख्यालय), बाल करण सिंह और सुभाष चंद्र शर्मा (उप विधि सलाहकार, नई दिल्ली), सुनील दत्त (अपर पुलिस अधीक्षक, लखनऊ), अशोक कुमार (पुलिस उपाधीक्षक, कोलकाता), के. विजया वैष्णवी (पुलिस उपाधीक्षक, चेन्नई), अजय सिंह गहलौत (पुलिस उपाधीक्षक, नई दिल्ली), दिलबाग सिंह जसरोटिया (अपराध सहायक, जम्मू), पवन कुमार भारद्वाज (सहायक उपनिरीक्षक, मुख्यालय), मोहन सिंह जादौन (प्रधान आरक्षक, जयपुर), अरबिंद गरई (प्रधान आरक्षक, इम्फाल), चितिमिरेड्डी सूर्यनारायण रेड्डी (प्रधान आरक्षक, बैंगलोर), सतीश कुमार (आरक्षक, नई दिल्ली), रामबाबू येदिदा (आरक्षक, विशाखापत्तनम) और नवल कुमार दीक्षित (आरक्षक, मुख्यालय) के नाम शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
10 करोड़ की मालकिन है ये हसीन लड़की फिरˈ भी नहीं मिल रहा ढंग का पति क्या आप करेंगे शादी?
Rajasthan सरकार बीएसएफ कार्मिकों व उनके परिवारजनों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: भजनलाल
किशोर लड़कियों में पहली बार पिरियड्स आने पर शरीरˈ देता है ये 3 संकेत, हर मां को पता होना चाहिए
देवास: बैंक का एटीएम काटकर लूट का प्रयास, सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो संदिग्ध, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर: डोला नगर परिषद के रिहायशी क्षेत्र में दिखा भालू, गस्ती दल कर रहा निगरानी