दोहा, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने दोहा में सामाजिक विकास के लिए आयोजित दूसरे विश्व शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीबी उन्मूलन और सामाजिक सुरक्षा में भारत की परिवर्तनकारी प्रगति पर प्रकाश डाला. डॉ. मंडाविया ने मॉरीशस के श्रम मंत्री से मुलाकात की और कौशल विकास, श्रम गतिशीलता, डिजिटल श्रम मंचों और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर व्यापक चर्चा की.
डॉ. मंडाविया कतर की राजधानी दोहा में सामाजिक विकास के लिए दूसरे विश्व शिखर सम्मेलन के उद्घाटन पूर्ण सत्र को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत ने ये प्रदर्शित किया है कि कोई देश वित्तीय समावेशन के साथ-साथ डिजिटल नवाचार को अपनाकर अपने लाखों नागरिकों को सशक्त बना सकता है. दोहा शिखर सम्मेलन में मंडाविया ने कहा कि भारत का विकास मॉडल नवाचार और समावेशिता का मिश्रण है.
डॉ. मनसुख मांडविया ने कतर की राजधानी दोहा में सामाजिक विकास के लिए द्वितीय विश्व शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए सार्वभौमिक पेंशन कवरेज की दिशा में देश की प्रगति पर भी प्रकाश डाला और कहा कि देश के सामाजिक सुरक्षा कवरेज में जबरदस्त वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि देश के डिजिटल बुनियादी ढांचे ने नागरिकों तक कल्याणकारी लाभों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की है.
श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राष्ट्रीय वक्तव्य देते हुए कहा कि भारत के “समावेश के साथ विकास” मॉडल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 और वित्त वर्ष 2023-24 के बीच 170 मिलियन से अधिक नौकरियां सृजित हुईं, महिलाओं की कार्यबल भागीदारी दोगुनी हो गई और बेरोजगारी दर 6 फीसदी से घटकर 3.2 फीसदी हो गई.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like

जबलपुरः नवजात की जान बचाने के लिए छुट्टी के दिन खुला स्वास्थ्य कार्यालय, बच्ची को कल मुम्बई किया जाएगा एयरलिफ्ट

दमोह पुलिस ने चोरों का गिरोह पकड़ा, छह लाख का माल बरामद, एक नाबालिग भी शामिल

बिहार में विपक्ष फिर से जंगलराज कायम करने की कोशिश कर रहा: एकनाथ शिंदे

भाग्यश्री ने शारदा सिन्हा की पुण्यतिथि पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

बिहार चुनाव: गयाजी में हम प्रत्याशी ज्योति मांझी के काफिले पर हमला





