न्यूयॉर्क, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । इंटर मियामी के स्टार खिलाड़ी लुइस सुवारेज़ पर लीग्स कप की अनुशासन समिति ने छह मैचों का प्रतिबंध लगाया है। यह सज़ा उन्हें पिछले सप्ताहांत सिएटल साउंडर्स के खिलाफ हुए फाइनल मैच में विवादित घटनाक्रम के चलते दी गई है।
38 वर्षीय उरुग्वे, लिवरपूल और बार्सिलोना के पूर्व स्टार सुवारेज़ पर आरोप है कि उन्होंने मियामी की 0-3 की हार के बाद मैदान पर हुई झड़प में साउंडर्स के एक अधिकारी पर थूक दिया। समिति ने साफ किया कि यह प्रतिबंध अगले साल होने वाले लीग्स कप पर लागू होगा, जबकि मेजर लीग सॉकर (MLS) चाहे तो इस पर अतिरिक्त कार्रवाई भी कर सकती है।
सुवारेज़ ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर बयान जारी करते हुए माफी मांगी। उन्होंने लिखा, यह तनाव और निराशा का क्षण था। मैच खत्म होते ही ऐसी चीजें हुईं जो नहीं होनी चाहिए थीं। लेकिन यह मेरे रिएक्शन को सही नहीं ठहराता। मैं गलत था और मुझे इसका सच्चा अफसोस है।
सिर्फ सुवारेज़ ही नहीं, उनके साथी खिलाड़ी भी सज़ा के दायरे में आए हैं। सर्जियो बुस्केट्स को दो मैच, जबकि तोमास अविलेस को तीन मैच का प्रतिबंध झेलना होगा। वहीं, सिएटल साउंडर्स के कोचिंग स्टाफ सदस्य स्टीवन लेंहार्ट पर पांच मैच का बैन लगाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
रांची में अपराधियों ने दो जमीन कारोबारियों को गोली मारी, एक की मौत, दूसरा गंभीर
आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने विशाखापत्तनम में महिला विश्व कप ट्रॉफी अनावरण की सराहना की
बिहार: गयाजी में उमड़ा आस्था का सैलाब, पितृपक्ष के पहले दिन श्रद्धालुओं ने देवघाट पर किया पिंडदान
मप्र के पीथमपुर में ऑयल फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव, तीन मजदूरों की मौत
डकैतों ने मांगे पांच लाख और कहा तिजोरी खोलो : चिंता देवी