रांची, 31अगस्त (Udaipur Kiran) । वोटर अधिकार यात्रा में सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे।
एक सितंबर (सोमवार.) को वोटर अधिकार यात्रा का समापन है और बिहार की राजधानी पटना में विशाल रैली का आयोजन किया गया है। हेमंत सोरेन वहां मौजूद रहकर विपक्षी एकता को मजबूत बनायेंगे। यह जानकारी झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने रविवार को दी।
पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वोट अधिकार यात्रा ने भाजपा और एनडीए की नींद उड़ा दी है। सोमवार का दिन बिहार की राजनीति में एक बड़ा दिन होने वाला है। वोट अधिकार यात्रा के समापन पर आयोजित सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के अन्य नेता मौजूद रहेंगे।
पांडेय ने कहा है कि एसआईआर की प्रक्रिया के खिलाफ जागरूकता अब हर तरफ फैल रही है। आम लोग यह समझ चुके हैं कि एक साजिश के तहत भाजपा को लाभ देने के लिए वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं। इस साजिश के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं। जब संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आवाज दबाई गई है, तो वे सड़क पर संघर्ष कर लोकतंत्र को बचाने और संविधान की रक्षा कर रहे हैं। उनके इस अभियान में झामुमो मजबूती के साथ खड़ा है।
पांडेय ने आरोप लगाया है कि एसआइआर की प्रक्रिया भाजपा और चुनाव आयोग की सोंची समझी साजिश है। ताकि भाजपा की विचारधारा से विपरित मतदान करने वाले गरीब, पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलित, मजदूर, किसान, आदिवासी वर्ग को वोट देने के अधिकार से वंचित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जनता इंडी गठबंधन के पक्ष में स्पष्ट बहुमत देकर अपना फैसला देगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
एशिया कप टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए लंबी उम्र लाया है, प्लेइंग XI का खास रिकॉर्ड
इन` बेटियों को नहीं मिलेगा पिता की प्रोपर्टी में कोई हिस्सा सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
'वोट चोर' टी-शर्ट पहनकर कांग्रेस MLA ने विधानसभा में किया प्रदर्शन, भाजपा विधायकों ने जताई कड़ी आपत्ति, हंगामे के बीच कार्यवाही बाधित
"मानवता रूस-यूक्रेन संघर्ष का अंत चाहती है", चीन में पुतिन से बोले पीएम मोदी
अपराजिता` जिसे कोई रोग पराजित नही कर सकता ये 2 महीने में सफ़ेद दाग़ तो 2 खुराक में पीलिया और साँप का उतारता है ज़हर। चेहरे की झाँइयों और माइग्रेन के लिए किसी वरदान से कम नही