गुवाहाटी 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के बाहरी इलाके में हुए ट्रक हाईजैकिंग मामले में शामिल दो शातिर अपराधियों को सोनापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के मेधिकुची इलाके से घर के निर्माण सामग्री लेकर कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर की ओर रवाना हुए ट्रक (एएस-01जेसी- 4557) को कुछ लोगों द्वारा बीच रास्ते से ही हाईजैक कर लिया गया था । घटना के संबंध में सोनपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी।
दर्ज प्राथमिक की के आधार पर सोनपुर पुलिस ने शिवसागर के हलोवाटिंग इलाके से स्थानीय पुलिस की मदद से ट्रक को बरामद किया। कई अन्य जगहों पर अभियान चलाकर ट्रक में लोड कुछ सामग्री को बरामद किया गया।
इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान भास्कर सूतिया और उत्पल दास के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
You may also like
नाबालिग बॉयफ्रेंड को भगा ले गई थी गर्लफ्रेंड, दो महीने बाद बालिग हुआ तो वापस घर लौटे दोनों, मां बोली- बहू तो बनेगी मगर`
कंप्यूटर जैसी है बच्ची की मेमोरी आधे मिनट में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम देखें Video`
फरीदाबाद: खेलते-खेलते भाई-बहन ने निगल लिए 16 चुंबक, पेट में दर्द हुआ तो पहुंचे अस्पताल, डॉक्टरों ने बचाई जान
अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन`
चीतों के लिए कूनो ने रुकवा दी 209 करोड़ की सड़क, जंगल के बीच से नहीं निकलेगा हाईवे, NHAI ने भी पीछे खींचे पैर