-4 घंटे से शव रख कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण, जाम है एनएच-33
रामगढ़, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
रांची- पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चुट्टूपालू घाटी में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक अनियंत्रित हाईवा ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. इस हादसे के बाद भाग रहे हाइवा चालक ने एक क्रेटा कार को भी अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद वह गाड़ी सड़क पर ही खड़ी हो गई. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ा. घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया है. रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि मृतक बाइक सवार की पहचान सोसो सिंदवार गांव निवासी बारकेश्वर महतो (40), पिता धनेश्वर महतो के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि बारकेश्वर महतो sunday को सुबह अपनी बाइक (जेएच 24 ए 3202 )से रामगढ़ काम करने के लिए आ रहा था. चुट्टूपालू घाटी के नीचे सैनी होटल के पास पीछे से आ रहे एक हाइवा (यूपी 64 बीटी 6132 )ने उसे रौंद दिया. इसके बाद हाइवा चालक गाड़ी को लेकर भागने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान आगे जा रही एक क्रेटा कार (यूपी 32 क्यूजे 8984) को भी धक्का मार दिया.
4 घंटे से ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन, जाम है एनएच-33
इस घटना के बाद मृतक के परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रदर्शन करने लगे. परिजनों ने मुआवजे की मांग की है. पुलिस परिजनों से बात कर रही है. इस दौरान एनएच-33 पिछले चार घंटे से जाम है. जाम की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. टोल प्लाजा से लेकर रामगढ़ शहर तक लंबा जाम लग गया है. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम है.
पहली दुर्घटना बनी दूसरी दुर्घटना का कारण
सैनी होटल के पास sunday की सुबह एक ट्रक (जेएच 02 डब्ल्यू 7572) दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस ट्रक पर लदा डस्ट सड़क पर फैल गया था. रांची की तरफ से आ रहे हाइवा ने उस डस्ट से बचने के लिए गाड़ी मोड़ी और अनियंत्रित हो गई. इसी दौरान बाइक सवार इसकी चपेट में आ गया.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
दानिश आज़ाद का बड़ा बयान: बरेली में सड़कों पर उतरना था गलत!
मंडी के द्रुब्बल में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन
मुंबई एयरपोर्ट पर 7.95 किलोग्राम कोकीन बरामद, दो महिलाएं गिरफ्तार
महिला वर्ल्ड कप: 200 के पार हुआ भारत का स्कोर, कुछ देर के लिए इसलिए रुका था मैच
Zoho Mail पर बनाना है अकाउंट? आसान है तरीका, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस