Next Story
Newszop

बारात में विवाद के चलते दूल्हे के दोस्त की चाकू घाेंपकर हत्या

Send Push

मीरजापुर, 30 अप्रैल . सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के जोगीनी गांव में मंगलवार की रात एक शादी समारोह की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब बारात में शामिल एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान दूल्हे के दाेस्त नागनार हरैया मधुपुर गांव निवासी विकास यादव (22) के रूप में हुई है.

जोगिनी गांव निवासी शिवशंकर यादव की पुत्री पूजा की शादी चंदौली जिले के लालतापुर गांव निवासी राकेश यादव से तय हुई थी. बीती रात बारात गांव पहुंची. इस दाैरान द्वारचार के समय डीजे पर नाचने को लेकर बारातियों और डीजे कर्मियों के बीच कहासुनी हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने विवाद शांत करा दिया. बाद में भोजन के दाैरान डीजे संचालक के कुछ साथी लाैटे और कुर्सी पर बैठने को लेकर बारात में आए युवकों से विवाद शुरू कर दिया. इस बीच वधू पक्ष के कुछ लोगों ने विकास यादव पर चाकू से हमला कर दिया. युवक के पेट और सिर पर चाकू लगने से वह लहूलुहान हो गया. आनन-फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लेकर पहुंचे, जहां उपचार शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.

थानाध्यक्ष राजगढ़ महेंद्र पटेल ने बताया कि बारात में आए एक युवक की चाकू घाेंपकर हत्या कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई सोनभद्र के करमा थाना पुलिस की ओर से की जाएगी.

———-

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now