Next Story
Newszop

पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे खो-खो वर्ल्ड कप चैंपियंस

Send Push

नई दिल्ली, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय पुरुष और महिला खो-खो टीमों के खिलाडियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह पहली बार है, जब खो-खो खिलाड़ियों को भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनने का सम्मान मिला है।

इस साल जनवरी 13 से 19 तक इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित पहले खो-खो वर्ल्ड कप में भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने खिताब जीतकर इतिहास रचा था। इस टूर्नामेंट में 6 महाद्वीपों के 23 देशों से 39 टीमें (20 पुरुष और 19 महिला) शामिल हुई थीं। इस वर्ष के समारोह में खेल, नवाचार और सामाजिक नेतृत्व जैसे विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 5,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।

विश्व कप विजेता महिला टीम की सदस्य निर्मला भाटी ने कहा, “यह खो-खो जैसे स्वदेशी खेल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मैंने अब तक स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह केवल टीवी पर देखे हैं और यह पहली बार होगा जब मैं अपने साथियों के साथ इसे प्रत्यक्ष देखूंगी। यह एक अद्भुत अनुभव है।”

विजेता पुरुष टीम के कप्तान प्रतीक वैकर ने कहा, “हम सभी बेहद उत्साहित हैं कि पहली बार खो-खो खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है, और हम तहेदिल से केकेएफआई अध्यक्ष सुधांशु मित्तल जी और डॉ. एम.एस. त्यागी का उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद करते हैं।”

खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा, “यह खो-खो खेल के लिए गर्व और सम्मान का अवसर है। इन खिलाड़ियों की यात्रा समर्पण, धैर्य और जुनून की मिसाल है। इन्होंने कठिनाइयों का सामना करते हुए अपना मुकाम बनाया है, और यह निमंत्रण खेल की बढ़ती प्रतिष्ठा का सच्चा सम्मान है,”

खिलाड़ियों को बधाई देते हुए केकेएफआई के प्रशासन एवं संगठन समिति के चेयरमैन डॉ. एमएस त्यागी ने कहा, “जब हमारे खिलाड़ी लाल किले पर राष्ट्रीय गान के सम्मान में खड़े होंगे, वह पूरे खो-खो परिवार के लिए गर्व का क्षण होगा। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी और युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी के आभारी हैं, जिन्होंने भारतीय खेल के ‘जाबांज़’ खिलाड़ियों को सम्मानित किया।”

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Loving Newspoint? Download the app now