Next Story
Newszop

सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर क्रेन के डिस्बैलेंस से गिरा पुल, ट्रैक बाधित

Send Push

सहारनपुर, 29 अप्रैल . सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को तब एक बड़ा हादसा हो गया जब प्लेटफॉर्म नंबर 4 से 5 और 6 को जोड़ने वाला क्रॉसिंग पुल दो क्रेनों की मदद से हटाते समय रेलवे ट्रैक पर जा गिरा. हादसे में हालांकि किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई, लेकिन इससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और रेल संचालन बाधित हो गया.

जानकारी के मुताबिक, रेलवे की ओर से पहले से ही ब्लॉक लेकर इस पुराने पुल को हटाने का कार्य चल रहा था. लेकिन जैसे ही दो क्रेनों की मदद से पुल को हटाने का प्रयास किया गया, भारी वजन के कारण क्रेनों का संतुलन बिगड़ गया और पूरा पुल सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा. हादसे के दौरान एक क्रेन मशीन भी पूरी तरह हवा में उठ गई, जिससे मौके पर मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे.

पुल गिरने से रेलवे ट्रैक को पावर सप्लाई देने वाली ओवरहेड वायर (OHE) टूट गई, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. साथ ही ट्रेनों में पानी की सप्लाई करने वाली पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे पानी आपूर्ति भी बाधित हो गई. हादसे के चलते ट्रैक बीते एक घंटे से बाधित है और ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.

हादसा जीआरपी थाने के ठीक सामने हुआ, जहां प्लेटफॉर्म नंबर 4, 5 और 6 को जोड़ने वाला पुराना पुल गिर गया. दुर्घटना के तुरंत बाद रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में प्लेटफॉर्म को खाली करवाया और गिरा हुआ पुल हटाने का काम शुरू कर दिया.

अंबाला मंडल के डीआरएम विनोद भाटिया ने बताया कि यह पुल पहले से ही हटाने के लिए चिन्हित किया गया था और उसी प्रक्रिया के तहत आज कार्य किया जा रहा था. हालांकि दुर्भाग्यवश पुल ट्रैक पर गिर गया. कोई जनहानि नहीं हुई है और जल्द ही ट्रैक को क्लियर कर रेल का संचालन सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा.

/ MOHAN TYAGI

Loving Newspoint? Download the app now