श्रीनगर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने Saturday को श्रीनगर कें बॉटनिकल गार्डन में घाटी के पहले गुलदाउदी थीम गार्डन का दौरा किया. इसे हाल ही में जनता के लिए खोला गया है.
एक प्रवक्ता के अनुसार उपराज्यपाल के साथ उनके प्रमुख सचिव मंदीप भंडारी पुष्प कृषि, उद्यान एवं उद्यान विभाग के सचिव जुबैर अहमद और श्रीनगर के उपायुक्त अक्षय लाबरू सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. प्रवक्ता ने बताया कि पुष्प कृषि विभाग द्वारा विकसित 100 कनाल में फैला जम्मू-कश्मीर का पहला गुलदाउदी थीम गार्डन स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों के लिए शरद ऋतु के फूलों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत करता है.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व Chief Minister फारूक अब्दुल्ला तथा Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने गुलदाउदी थीम गार्डन का दौरा किया. इस गुलदाउदी थीम गार्डन का उद्घाटन Chief Minister उमर अब्दुल्ला द्वारा 25 अक्टूबर को किया गया था.
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like

जवानों की छुट्टियां कैंसिल! 10 स्पेशल टीमों का गठन, बड़े ऑपरेशन की तैयारी में फोर्स, टारगेट में 50 से ज्यादा गांव

दिल्लीः बाढ़ के बाद से यमुना के प्रदूषण स्तर में आई गिरावट, लेकिन फिर भी बढ़ रही टेंशन

वर्ल्ड कप जीतकर बच्चों की तरह पिता की गोद में चढ़ गई थीं हरमनप्रीत कौर, वीडियो देखकर हो जाएंगे इमोशनल!

खाना पकाना नहीं आता.. सास-ससुर, पति संग एक घर में रहती हैं सोनाक्षी सिन्हा, शादी से पहले ससुराल में पूछा गया सवाल

सतत और जलवायु अनुकूल खेती की दिशा में पहल — वाटरशेड ऑर्गनाइजेशन ट्रस्ट ने किसानों का एक्सपोजर विजिट कराया




