Next Story
Newszop

काेर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक काे ईडी की हिरासत में भेजा

Send Push

बेंगलुरु, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्नाटक के बेंगलुरु की समर्पित वाणिज्यिक न्यायालय (सीसीएच) ने अवैध धन शोधन और अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र पप्पी को 28 अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है।

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार काे सिक्किम के गंगटाेक से गिरफ्तार विधायक केसी वीरेंद्र काे आज स्थानीय सीसीएच कोर्ट के न्यायाधीश सैयद बी रहमान के आवास पर पेश किया। इस दाैरान ईडी ने काेर्ट से विधायक वीरेन्द्र को 14 दिन के लिए रिमांड पर देने का अनुरोध किया। इस पर विधायक वीरेंद्र के वकीलों ने आपत्ति जताई कि उन्हें ईडी की हिरासत में लेने की कोई ज़रूरत नहीं है। इस पर ईडी के वकीलों ने कहा कि जांच ज़रूरी है। इनके ठिकानाें से करोड़ों रुपये नगद और बड़ी मात्रा में सोना मिला है। विधायक ने विदेशों में कारोबार किया है। कैसीनो और ऑनलाइन सट्टेबाज़ी साइटों का कारोबार किया है। करोड़ों रुपये का अवैध लेन-देन किया गया है। इस संबंध में पूरी जांच हाेना ज़रूरी है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश सैयद बी रहमान ने विधायक वीरेंद्र काे 28 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के चित्रदुर्ग से कांग्रेस के विधायक केसी वीरेंद्र की कंपनियों पर गेमिंग ऐप्स के ज़रिए अवैध धन हस्तांतरण और अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इसी सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने शुक्रवार (22 अगस्त) को विधायक केसी वीरेंद्र और उनके भाइयों के चित्रदुर्ग, चल्लकेरे, बेंगलुरु और गोवा समेत 30 जगहों पर छापेमारी की थी। इनमें किंग567, राजा567, पुपिस003, रत्ना गेमिंग जैसी ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटों और विधायक के भाई केसी थिप्पेस्वामी के दुबई स्थित व्यावसायिक कार्यालयों, जिनमें डायमंड सॉफ्टेक, टीआरएस टेक्नोलॉजीज, प्राइम9 टेक्नोलॉजीज और कॉल सेंटर सर्विसेज शामिल हैं। यहां से ईडी अधिकारियाें ने गेमिंग व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज आदि भी जब्त किए गए औं।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा

Loving Newspoint? Download the app now