शिमला, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिला शिमला के थाना रोहड़ू के अंतर्गत धमवानी जंगल में बकरियां चराने गया युवक शिकारियों की गोली से घायल हो गया. उसे आईजीएमसी रैफर किया गया है. घटना रविवार शाम की है. पुलिस ने मामले में गन और कारतूस बरामद कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन तीन युवकों के नाम सामने आए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने थाना रोहड़ू में भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 3(5) बीएनएस और 25 इंडियन आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता मीना राम पुत्र नाकू राम, निवासी कड़ीवन, तहसील टिक्कर, जिला शिमला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रविवार की शाम करीब 4:45 बजे उसे गांव के ही व्यक्ति का फोन आया. उसने बताया कि लकी पुत्र थला राम निवासी कड़ीवन अपनी बकरियां चराने धमवानी जंगल गया था, जहां उसे गोली लगी है.
इसके बाद शिकायतकर्ता को जानकारी मिली कि कुछ लोग एक गाड़ी में जब्ली कैंची की तरफ़ जा रहे हैं. उसने तुरंत गाड़ी को रोक लिया. गाड़ी में चालक साहिल, पंकज और सुखपाल निवासी टिक्कर मौजूद थे.
शिकायतकर्ता के अनुसार ये तीनों व्यक्ति शिकार करने गए थे. गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक डबल बैरल गन, एक बैग में कुछ जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किए. घायल लकी को प्राथमिक उपचार के बाद शिमला इलाज के लिए भेजा गया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गन और कारतूस कब्जे में लेकर उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है. प्रारंभिक जांच में यह भी देखा जा रहा है कि गोली गलती से चली या जानबूझकर चलाई गई. तीनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
रोहड़ू पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए तथ्यों की पुष्टि की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि गोली किस बंदूक से चली और इसमें किसकी भूमिका रही. गोली से घायल युवक आईजीएमसी में उपचाराधीन है और उसकी हालत खतरे से बाहर है.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like

दिल्ली में जंतर-मंतर पर खुदकुशी, शख्स ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप

9 मिनट में हाफ़ सेंचुरी, 8 गेंदों पर 8 छक्के: कौन है ये क्रिकेटर

T20 World Cup 2026: सेमीफाइनल के लिए ईडन गार्डन्स का नाम आया सामने, मुंबई भी है बड़ा दावेदार

अयोध्या के राम मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की विशेष तैयारी : नृपेंद्र मिश्रा

Lucky zodiac signs: इन 4 राशियों के लिए शुभ है आने वाला समय, मिलेगी बड़ी खुशखबरी




