रांची, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । रांची नगर निगम कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2025-26 के राजस्व संग्रहण के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने और नगर निगम की आय बढ़ाने के नए तरीके तलाशने की बात पर गुरूवार को राजस्व शाखा की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता अपर प्रशासक संजय कुमार ने की। इस अवसर पर उन्होंने कर न देने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। मौके पर उन्होंने सभी कर्मचारियों और एजेंसी को निर्देश दिया कि तय समय में लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरी ईमानदारी और सक्रियता से काम करें, ताकि नगर निगम की वित्तीय स्थिति मजबूत हो सके और शहर की विकास योजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके।
इस दौरान खास तौर पर बकाया कर वसूली के लिए विशेष अभियान चलाने, नए राजस्व स्रोतों की पहचान कर उन पर काम किए जाने, कर वसूली प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने के लिए तकनीकी साधनों का अधिक उपयोग करने पर चर्चा की गईा।
बैठक में सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, निगम के कर संग्रहकर्ता, राजस्व निरीक्षक, कर वसूली में लगी एजेंसी मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स के प्रतिनिधि समेत राजस्व शाखा के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
गंभीर, हार्दिक, सहवाग और इरफान पठान ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस की माँ का निधन, कौन थीं जैकलिन गिज़ बेजोस, अमेज़न में कितना था योगदान
लाल किले से पीएम मोदी को कंगना रनौत ने माना 'शानदार'
सालों से गायब हुए बॉलीवुड के ये सितारे पुलिसˈ की फाइलें बंद, लेकिन परिवार अब भी करता है लौटने की उम्मीद
भारत के Independence Day पर यूएस ने दी शुभकामना, टैरिफ तनाव के बीच कहा कि अमेरिका-भारत मिलकर आधुनिक चुनौतियों का सामना करेंगे..