Next Story
Newszop

शराब पीने के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत

Send Push

गौतमबुद्ध नगर, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद गाैतमबुद्धनगर में थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में सोमवार देर रात को बाराही मंदिर के पास शराब पीने के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट और चाकू बाजी हुई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के जनसम्पर्क अधिकारी ने मंगलवार काे बताया कि बीती देर रात को बाराही मंदिर के पास मदरसे वाली गली में किराए पर रहने वाले राजकुमार, प्रेमपाल, गौरव मूल निवासी जनपद बुलंदशहर तथा उनके पड़ोसी किराएदार कमल सिंह और नेता पुत्र फकीरचंद की शराब पीने के बाद आपस में झगड़ा हो गया। राजकुमार, प्रेमपाल, गौरव आदि ने कमल सिंह व नेता के साथ मारपीट की। मारपीट में नेता ने राजकुमार को चाकू मारकर घायल कर दिया। जबकि अधिक पिटाई से नेता भी घायल हाे गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलाें काे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां नेता की माैत हो गई। दूसरे पक्ष के घायल राजकुमार का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त गौरव, प्रेम पाल, वकील को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Loving Newspoint? Download the app now