Next Story
Newszop

ग्लोरियस नारी अवॉर्ड एंड सुपर क्लासी मम्मा शो में बिखरी बॉलीवुड की रंगत

Send Push

image

image

जयपुर, 1 मई . प्रकृति फाउंडेशन एनजीओ और केटीसी ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान ग्लोरियस नारी अवार्ड और सुपर क्लासी मम्मा शो का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किए जाने के साथ ही 3 कैटेगरीज में फैशन शो भी हुए.

प्रकृति फाउंडेशन की डायरेक्टर प्रियंका गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केटीसी ग्रुप के चेयरमैन राज खान रहे वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री रितु शिवपुरी ने सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत की. विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम चेयरमैन मनोज मुदगल, करण प्रोडक्शंस के डायरेक्टर अंकेश माथुर, स्टार हॉस्पिटल से केदार गुप्ता, लालचंद कुमावत और डॉ. राहुल बंबानिया उपस्थित रहे. प्रकृति फाउंडेशन की डायरेक्टर प्रियंका गोयल के अनुसार कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं को ग्लोरियस नारी अवार्ड के अन्तर्गत ट्रॉफी और गिफ्ट हैंपर्स भेंट कर सम्मानित किया गया.

3 राउंड में हुए सुपर क्लासी मॉम शो में माँ-बेटी रैंप वॉक और डांस प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहे. फैशन सीक्वेंस के दौरान ड्रेस डिज़ाइनर के रूप में उषा और मेकअप आर्टिस्ट के रूप में वान्या की कारीगरी को रैम्प पर प्रदर्शित किया गया. इस अवसर पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के ज्यूरी पैनल में पूजा शर्मा (खुशी), प्रियंका कपूर एवं पूजा शर्मा प्रमुख तौर पर शामिल रहीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में उर्मिला न्याती, कविता शर्मा और पिंकी शर्मा का मुख्य सहयोग रहा.

—————

Loving Newspoint? Download the app now