मुंबई, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Maharashtra के मुंबई के पवई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की गुरुवार को पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई. पवई के रा (आरए) स्टूडियो के बाथरूम में जाकर जब पुलिस 17 बच्चों को बचाने का प्रयास कर रही थी, उसी समय रोहित आर्या ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपित रोहित आर्या घायल हो गया. पुलिस ने तत्काल घायल रोहित आर्या को अंधेरी के सेवन हिल अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुंबई के पवई इलाके में स्थित रा स्टुडियो में आरोपित रोहित आर्या ने आज सुबह ही ऑडिशन के नाम पर 17 बच्चों को बुलाया था और सभी बच्चों को और दो अन्य लोगों को बंधक बना लिया था. दोपहर में जब बच्चे खाना खाने के लिए बाहर नहीं आए तो पालकों को शक हुआ. इसके बाद रोहित आर्या ने एक वीडियो जारी कर बच्चों को बंधक बनाए जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी और चर्चा करने की मांग की. लेकिन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रा स्टुडियो के बाथरुम में बच्चों को छुड़ाने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान रोहित ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया था. पुलिस ने घटनास्थल से एक एयरगन बरामद की है. साथ ही घटनास्थल से बच्चों सहित 19 लोगों को सुरक्षित छुड़ा लिया और इन सभी का मेडिकल सेवन हिल अस्पताल में करवाया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
 - ind vs aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज, बारिश बिगाड़ सकती हैं खेल
 - वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम से गूंजा 'राष्ट्रीय एकता' का संदेश
 - ओस्लो मेट्रोपॉलिटन विश्वविद्यालय के दल ने बीएचयू में भ्रमण किया, कुलपति से की मुलाकात
 - एमसीएक्स पर गिरावट में खुलने के बाद सोना-चांदी की कीमतों में रिकवरी दर्ज
 - Cochin Shipyard Vacancy 2025: कोचीन शिपयार्ड में 10वीं पास के लिए नौकरी; एज लिमिट 50 साल से ज्यादा, बस एक शर्त जरूरी





