– राजभवन में मनाया गया दीपावली समारोह, राज्यपाल ने दी दीपावली की शुभकामनाएं और सौगात
भोपाल, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि अपने कार्यों से दूसरों की जिंदगी को बेहतर बनाने में ही कार्य की सफलता है. उन्होंने सफाई मित्रों का दृष्टांत देते हुए कहा कि वह सुबह सवेरे सबसे पहले उठकर हमारे आस-पास का वातावरण स्वच्छ बनाते है ताकि हम सबको दिनभर स्वच्छ और सुखद वातावरण मिले.
राज्यपाल पटेल बुधवार को भोपाल स्थित राजभवन के सांदीपनि सभागार में आयोजित दीपावली शुभकामना समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने समारोह में भोपाल, पचमढ़ी राजभवन के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ राजभवन में स्थित डाक घर, बैंक एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों को उपहार भेंट किये. कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी, राज्यपाल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव भी मंचासीन थे.
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि मानव का जीवन एक बार ही मिलता है. कर्मों का फल इसी जीवन में मिलता है. प्रकृति से अच्छी और बुरी दोनों वृत्तियां मानव को मिलती है. उन्होंने कहा कि जीवन में स्थायी आनंद और सच्चा सुख संतोष मेहनत और योग्यता से ही मिलता है. व्यक्ति के नसीब में जो है वह उसको मिलता ही है. दूसरों की उन्नति से ईष्या के भाव से जीवन के सारे सुख और संतोष का आनंद खत्म हो जाता है इसलिए व्यक्ति को स्वयं ही अपनी गलत प्रवृत्तियों को नियंत्रित करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अक्टूबर का महीना उत्सवों का और आत्म शुद्धि का प्रसंग है. पहले नवरात्र उसके बाद विजयादशमी का पर्व हमें अपने अंदर के दुर्गणों का अंत करने का अवसर देता है. दीपावली का पर्व भी नये उत्साह और ऊर्जा के साथ जीवन के नव आरम्भ का प्रसंग है. यह दूसरों की गलतियों और कमियों को भूलकर प्रेम और पारस्परिक सदभाव को बढ़ाने का अवसर है. उन्होंने सभी को दीपावली की बधाई और सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी. ईश्वर से प्रार्थना की है कि हर दिन सबके जीवन में खुशिया लाएं. कार्यक्रम का संचालन नियंत्रक हाउस होल्ड शिल्पी दिवाकर ने किया.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
भारत ने दिया ट्रंप के दावे पर करारा जवाब, कहा – ऊर्जा नीति उपभोक्ताओं के हितों से तय होती है
दुनिया की नामी कंपनियां पंजाब में निवेश के लिए कतारबद्ध, बेंगलुरु में दिग्गज उद्योगपतियों से मिले भगवंत मान
ऐसे नंबरों से आया कॉल खाली कर देगा UPI अकाउंट, रिसीव करने से पहले 100 बार सोच लें
त्योहारों पर यात्रियों के लिए खुशखबरी, जयपुर से डॉ. अंबेडकर नगर के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, इंदौर-रतलाम सहित कई स्टेशनों पर ठहराव
बिहार विधानसभा चुनाव: निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को मुफ्त प्रसारण समय आवंटित किया