रांची, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की sunday को संत फ्रांसिस चर्च, बनहोरा में आयोजित पल्ली दिवस समारोह और मांडर विकारिएट कैथलीक महिला संघ की 56वीं वार्षिक आम सभा में शामिल हुईं.
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि ईश्वर के अनेक रूप हैं और हर रूप में श्रद्धा और विश्वास समान होता है. उन्होंने कहा कि जिसने सृष्टि की रचना की, हम उसे अलग-अलग रूपों में पूजते हैं. यह हमारी विविधता की सुंदरता है.
उन्होंने समाज को बांटने और धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों का मुंहतोड़ जवाब देना होगा. उन्होंने जोर दिया कि समाज में एकता और जागरूकता लाना आज की आवश्यकता है.
मंत्री ने कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका बेहद अहम है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी के बिना न परिवार संतुलित हो सकता है, न समाज. कई आंदोलनों की सफलता में महिलाओं की अग्रणी भूमिका रही है. अब समय है कि महिलाएं सामाजिक चेतना के साथ राजनीतिक भागीदारी भी बढ़ाएं.
कार्यक्रम में पुरोहित फादर एंथनी हेंब्रम, फादर सुमन एक्का, फादर मनोज कुल्लू, वहीं महिला संघ की सभा में फादर विपिन कंडुलना, के सुधा, सेराफिना मिंज, मारखा टोप्पो, रौशन तिग्गा, शिला तिग्गा सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
केरल: 'सबरीमाला का सोना चोरी कर करोड़ों में बेचा गया,' नेता प्रतिपक्ष सतीशन ने विजयन सरकार से मांगा जवाब
कैम्पस प्लेसमेंट के तरीके बदल रहा है AI, जान लें अब आपमें क्या ढूंढ रही हैं कंपनियां
दिल्ली में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन
गौरी खान बर्थडे स्पेशल: 14 साल की उम्र में किंग खान के दिल पर किया कब्जा, इंटीरियर डिजाइनर बन कमाया नाम
भारत में 2026 में मजबूत बना रहेगा जॉब मार्केट, वेतन में 9 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान : रिपोर्ट