न्यूयॉर्क, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भारत को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के 2026-28 के कार्यकाल के लिए चुना गया है. भारत का यह सातवां कार्यकाल होगा. यूएनएचआरसी ने मंगलवार को हुए चुनाव के नतीजों की घोषणा को एक्स पर साझा किया है. भारत का तीन वर्ष का कार्यकाल अगले साल पहली जनवरी से शुरू होगा.
यूएनएचआरसी के एक्स पोस्ट के अनुसार, महासभा ने 2026-2028 के कार्यकाल के लिए मानवाधिकार परिषद के 14 सदस्यों का चुनाव किया है. यह सदस्य देश हैं- अंगोला, चिली, इक्वाडोर, मिस्र, एस्टोनिया, भारत, इराक, इटली, मॉरीशस, पाकिस्तान, स्लोवेनिया, दक्षिण अफ्रीका, यूनाइटेड किंगडम और वियतनाम.
महासभा की घोषणा के बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने एक्स पोस्ट में कहा कि यह चुनाव मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता दर्शाता है. हरीश ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत अपने कार्यकाल के दौरान इन लक्ष्यों के प्रति हर संभव प्रयास करेगा. उन्होंने समर्थन के लिए सभी प्रतिनिधिमंडलों का आभार व्यक्त किया.
उल्लेखनीय 47 सदस्यों की मानवाधिकार परिषद संयुक्त राष्ट्र का एक प्रमुख निकाय है. यह विश्व में मानवाधिकारों को बढ़ावा और संरक्षण के लिए कार्यरत है. महासभा ने 2006 में परिषद का गठन किया था तब भारत को पहली बार चुना गया था.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
धर्मपाल सिंह ने कमल ज्योति के संघ शताब्दी वर्ष अंक का किया विमोचन
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में महीनों से खाली पड़े पदों को लेकर दायर याचिका पर केंद्र से जवाब तलब
अब बैंक निफ्टी में 1500 पॉइंट की और तेज़ी संभव, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक इंडेक्स को ऊपर ले जा सकते हैं
एक व्यक्ति मरकर नर्क में पहुंचा। वहां उसने देखा कि` प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी देश के नर्क में जाने की छूट है। उसने सोचा – चलो अमेरिकी नर्क में जाकर देखें। जब वह वहां पहुंचा तो द्वार पर पहरेदार से पूछा
राघव जुयाल का तेलुगु सिनेमा में धमाकेदार डेब्यू: जानें 'द पैराडाइज' के बारे में!