जयपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . करणी विहार थाना इलाके में सीबीआई का डर दिखाकर एक 74 वर्षीय बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 37.52 लाख रुपए की साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग को सीबीआई अधिकारी बनकर अलग-अलग नंबरों से कई फोन किए और उनके नाम जारी सिम के आधार पर दो करोड़ रुपए का फर्जी ट्रांजेक्शन होने की बात कहकर उन्हें और पत्नी को गिरफ्तार करने की धमकी दी. पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर मुकदमा दर्ज पड़ताल में जुटी है.
थानाधिकारी हवासिंह ने बताया कि बुजुर्ग ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पास 9 अक्टूबर 2025 से अलग-अलग नंबरों से फोन करने वालों ने कहा कि उनके आधार कार्ड से जारी एक सिम के जरिए बैंक खाता खुलवाया गया है. जिसमें 2 करोड़ रुपए का संदिग्ध ट्रांजेक्शन हुआ है. साइबर अपराधियों ने इसे लेकर सीबीआई में मुकदमा दर्ज होने और बुजुर्ग व उनकी पत्नी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार करने की भी धमकी दी. गिरफ्तारी से बचने और केस रफा-दफा करने के लिए उन्होंने रुपए की मांग की. जिस पर फोन करने वालों ने अलग-अलग माध्यम से कुल 37 लाख 52 हजार 500 रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवाए. जब उन्हें पता चला कि उन्हें डिजिटली अरेस्ट कर साइबर ठगी की वारदात हुई है तो वह थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग ने मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

उत्तर प्रदेश बनेगा 2027 में प्रयोगशाला, 2029 तय करेगा वैश्विक नेतृत्व की दिशा

Bihar election 2025 result date: वोटों की गिनती के बारे में वो सभी जरूरी बातें जो आपको जानना जरुरी है

संघ शताब्दी वर्ष : झाड़ग्राम विशिष्ट नागरिक सम्मेलन में राष्ट्र निर्माण का संकल्प

यूपी : हापुड़ पुलिस को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में 50,000 रुपए का इनामी अपराधी ढेर

दिल्ली से थार चोरी कर बिहार में बेचीं, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार




