भोपाल, 24 अप्रैल . केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने गुरुवार को अपने उज्जैन प्रवास के दौरान विश्वप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान श्रीमहाकालेश्वर के मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. उन्होंने नंदी हॉल से पूजा-अर्चना कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. पुजारी अर्पित शर्मा और पुरोहित नवनीत शर्मा ने उनकी पूजा संपन्न कराया. राज्यमंत्री रक्षा खडसे ने सभामंडप में श्रीवीरभद्र भगवान का भी पूजन किया. यहां पूजन पुरोहित सत्यनारायण जोशी ने संपन्न कराया. इसके बाद उन्होंने ध्यान भी लगाया.
केंद्रीय मंत्री रक्षा निखिल खडसे भाजपा संगठन की बैठक में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंची थीं. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एसएन सोनी और अभिषेक शर्मा ने भगवान महाकाल का प्रसाद भेंट कर केन्द्रीय मंत्री रक्षा खडसे का सम्मानत किया. इस दौरान उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, उज्जैन नगरपालिका निगम अध्यक्ष कलावती यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद केन्द्रीय मंत्री खडसे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वैसे तो वे हर साल मंदिर आती हैं, लेकिन मंत्री बनने के बाद पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आई हूं. बाबा महाकाल की ऐसी ही कृपा सभी पर बनी रहे, ऐसी मैंने कामना की है.
तोमर
You may also like
थाईवान जलडमरूमध्य में फिलीपींस का उकसावा : आग से खेलने का खतरनाक खेल
सीसीएस की बैठक के बाद यूपी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी बोले, 'आर-पार की लड़ाई'
हमास के आतंकवादियों को पाकिस्तान में आमंत्रित किया जाना 'बुरा संकेत', पहलगाम हमले पर बोले इजरायल के राजदूत
जलवायु परिवर्तन से निपटने की चीन की गति धीमी नहीं होगी : शी चिनफिंग
राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने की पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की भर्त्सना