लंदन/डबलिन, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । तूफान फ्लोरिस ने ब्रिटेन और आयरलैंड के कई हिस्सों में व्यापक तबाही मचाई है। स्कॉटलैंड में रेल सेवाएं बुरी तरह बाधित हुई हैं, जबकि आयरलैंड में हजारों घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की बिजली गुल है।
नेटवर्क रेल ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि स्कॉटलैंड में रेल नेटवर्क पर तूफान का असर मंगलवार तक जारी रह सकता है, क्योंकि सड़कों और पटरियों पर गिरे पेड़ों और मलबे को हटाने का काम तेजी से जारी है। हालांकि काफी हद तक रास्ते साफ किए जा चुके हैं, लेकिन मंगलवार सुबह अंतिम सुरक्षा जांच के बाद ही सेवाएं पूरी तरह बहाल की जा सकेंगी।
वहीं आयरलैंड में करीब 2700 घरों, फार्महाउस और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बिजली नहीं है, जिसकी पुष्टि ईएसबी नेटवर्क्स ने की है। कंपनी के मुताबिक, उनकी टीमें देर रात तक बिजली बहाल करने का प्रयास कर रही हैं और अधिकांश उपभोक्ताओं को आज रात तक सेवा बहाल होने की उम्मीद है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, “हम इस असुविधा के लिए सभी प्रभावित घरों, फार्मों और व्यवसायों से क्षमा मांगते हैं।” बिजली कटौती और बहाली की जानकारी के लिए उपभोक्ता ‘पॉवर चेक डॉट आईई’ वेबसाइट पर रीयल-टाइम अपडेट देख सकते हैं।
तूफान फ्लोरिस के कारण कई क्षेत्रों में तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश हुई है, जिससे पेड़ उखड़ गए, आधारभूत ढांचे को नुकसान हुआ और यात्रा बेहद जोखिम भरी हो गई। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और यात्रा से पहले ताजा अपडेट जरूर लें।
तूफान के पूर्ण प्रभाव का आकलन अभी बाकी है, और पुनर्बहाली कार्य इस सप्ताह भर जारी रहने की संभावना है।
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश ने किया अपने स्क्वाड का एलान, तीन साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी
तूफान फ्लोरिस का कहर : ब्रिटेन और आयरलैंड में यातायात एवं बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित
राजतंत्र समर्थित आंदोलन का नेतृत्व कर रहे दुर्गा प्रसाई जेल से रिहा
राजस्थान में फिल्मी स्टाइल में बच्चा चोरी, नर्सिंग स्टाफ की ड्रेस पहनीं महिला सरकारी अस्पताल से ले गई 3 दिन का बच्चा
Khan Sir: ललाट पर त्रिपुंड और जुबान से जनहित की बात, सावन में खान सर ने कर दिया कमाल