नाहन, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । 79 वें स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन चौगान में ध्वजारोहण कर जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने डॉ. वाई.एस. परमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा शहीद चौक पर उन्होंने शहीदों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह गौरवमयी दिन उन वीर सपूतों को स्मरण करने का अवसर है, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर हमें आज़ादी दिलवाई। उन्होंने कहा कि देश का पहला परमवीर चक्र, प्रदेश के वीर सपूत मेजर सोमनाथ शर्मा को प्राप्त हुआ था। यह गर्व की बात है कि हमारे प्रदेश के वीर सपूतों को देश सेवा के लिए 4 परमवीर चक्र, 2 अशोक चक्र, 10 महावीर चक्र और 24 कीर्ति चक्रों से नवाज़ा गया है।
उन्होंने कहा कि आजादी से आज तक हमने एक लंबा सफर तय किया है। हिमाचल प्रदेश जब अस्तित्व में आया, उस समय गरीबी और साधनों की कमी जैसी कई चुनौतियां थीं। लेकिन हिमाचल के मेहनती और ईमानदार लोग बुलंद हौसलों के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ते रहे है। हमारे लिए यह गौरव की बात है कि हिमाचल आज दूसरे पहाड़ी राज्यों के लिए विकास का आदर्श राज्य बनकर उभरा है।
न्होंने युवाओं से आहवाहन किया कि वह प्रदेश को विकास की दृष्ट्रि से पहली पकि्ंत में लाने के प्रयायों में अपना अहम योगदान दें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
डेढ करोड़ रुपये की चोरी का फरार पच्चीस हजार हजार रूपये का इनामी मास्टर माइंड गिरफ्तार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शनिवार को: जन्मेंगे कृष्ण कन्हैया
इस गांव में ज्यादातर लोगों की गायब है एक-एकˈ किडनी खाने की प्लेट से जुड़ी है वजह
झांसी की रानी का किरदार निभाकर मुझे एक नया जन्म मिला : कंगना रनौत
झुग्गी के बच्चों के चेहरों पर मुस्कान: शबीना खान के हमारी आवाज फाउंडेशन ने बांटे ध्वज और खाना