जीत के लिए देवाधिदेव महादेव और मां गंगा से खेल प्रेमियों ने मांगा आशीर्वाद
वाराणसी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . एशिया कप टी-20 क्रिकेट के फाइनल में Indian टीम की जीत के लिए sunday को Uttar Pradesh के वाराणसी में नमामि गंगे के सदस्यों ने खेल प्रेमियों के साथ नवनिर्मित सामने घाट पर मां गंगा की आरती उतारी और Indian टीम की हौसला भी बढ़ाया. भारत माता की जय-जयकार के बीच बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से Indian क्रिकेट टीम की पाकिस्तान टीम पर जीत के लिए आशीर्वाद भी युवाओं ने मांगा.
इस दौरान Indian क्रिकेटरों की तस्वीर, क्रिकेट बैट इत्यादि लेकर राष्ट्रध्वज के साथ युवाओं ने फाइनल में पाकिस्तान पर भारत के अजेय रथ का शंखनाद किया. भारत माता की जय, चक दे इंडिया, जीतेगा भाई जीतेगा, हिंदुस्तान जीतेगा, बढ़ते चलो के गगन भेदी उद्घोष से सामने घाट का परिसर गूंज उठा. घाट पर मौजूद माताओं, बहनों, बुजुर्गों, युवाओं ने मिलकर Team India के लिए प्रार्थना की.
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ल ने बताया कि देश की गरिमा बनाए रखने के लिए Indian क्रिकेट टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप-2025 में सिर्फ जीत ही विकल्प है. Team India इस बार किसी भी कीमत पर हार बर्दाश्त नहीं कर सकती, क्योंकि इस बार माहौल काफी अलग है और इसका कारण पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है. इस बार जीत सिर्फ क्रिकेट टीम की नहीं बल्कि पूरे देश की होगी और इसकी अहमियत पहले से काफी ज्यादा होगी. अब मैच का परिणाम सिर्फ ट्रॉफी उठाने की बात नहीं है बल्कि देश की आत्मा को संतुष्टि पहुंचाने की बात है. आयोजन में सुभाष श्रीवास्तव, महेंद्र तिवारी, एस एन सिंह, रमेश चंद्र पाण्डेय, मीना देवी, रमेश श्रीवास्तव, वंश नारायण, ओमप्रकाश राय, विष्णु शंकर आदि ने भागीदारी की.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
जरा-सी लापरवाही ले लेगी जान, विश्व रेबीज दिवस पर विशेषज्ञों ने चेताया
गैर हिंदू से प्रसाद मत खरीदोए मंदिर के आसपास न उनको बेचने देंगे, न आने देंगेः साध्वी प्रज्ञा सिंह
हरदाः सड़क पर रखा मटेरियल बना सर दर्द
Asia Cup 2025 Prize Money: पाकिस्तान को हराने का इनाम 21 करोड़ रुपये... एशिया कप जीत के बाद BCCI ने किया खिलाड़ियों को मालामाल
शिवपुरीः सेवा भारती के सहरिया बनवासी बालक छात्रावास में कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ