भोपाल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुरुवार को भोपाल स्थित मंत्रालय में विंध्य क्षेत्र एवं प्रभार जिले सागर के लोक निर्माण विभाग के प्राथमिकता वाले कार्यों एवं प्रस्तावों की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा-शहडोल मार्ग पर छुहिया घाटी में सुरंग निर्माण के लिए डी.पी.आर. तैयार करने, रीवा जिले के ढेकहा तिराहे पर प्रस्तावित जंक्शन और चौराहा निर्माण कार्य (अनुमानित लागत 7.8 करोड़ रुपए), जो क्षेत्रीय यातायात और सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, उसको प्रस्ताव में शामिल करने के लिए कहा। इसके साथ ही रीवा-बनकुइया मार्ग (34 किमी अनुमानित लागत 178 करोड़ रुपए) के टू-लेन विथ पेव्ड शोल्डर उन्नयन एवं निर्माण कार्य और रीवा-बीड़ा सेमरिया मार्ग (गुदहा से सेमरिया, 15 किमी, 78.75 करोड़ रुपए) के कार्य को प्रस्ताव में शामिल कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने अजगरहा इटहा मोड़ से दुवहा बहुरी बांध तक 14.10 किमी लम्बे पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए शेष राशि की प्रशासनिक स्वीकृति एवं आवंटन के लिए आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने के लिए कहा। इसके साथ ही रीवा जिले के रौसर चौराहे से कुठुलिया मार्ग पर बीहर नदी में जलमग्नीय पुल निर्माण की लागत भू-अर्जन और पहुंचमार्ग की लंबाई बढ़ने से पहुँचमार्ग के शेष निर्माण के लिये पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति की कार्यवाही शीघ्र करने के लिए कहा। उन्होंने रीवा से सीधी 4-लेन सड़क निर्माण, उमरिया से शहडोल टू-लेन सड़क, सागर बायपास, सागर-दमोह-कटनी, सागर से सतना और रीवा बायपास के कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की और समय अनुसार कार्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह, एमडी एमपीआरडीसी भरत यादव उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
शादी से पहले पड़ोसी ने छत पर बुलाया रात में मिलनेˈˈ का बना प्लान अगली सुबह खटिया पर यूं मिली..
एक छिपकली आपकी बदल सकती है किस्मत धन की कमी होˈˈ सकती है दूर जानिए कैसे होगा संभव
दुनिया में नाई होते ही नहीं हैं बाल कटवाने गए शख्सˈˈ ने ऐसा क्यों बोला?
शराब पीना नही छोड़ पा रहे है तो कर लें येˈˈ 5 काम बच जाएगी आपकी जान
Aaj Ka Ank Jyotish 22 August 2025 : मूलांक 3 को व्यापार में होगा लाभ, मूलांक 6 का दिन रहेगा उत्तम, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल